ETV Bharat / state

पटना: वैक्सीनेशन सेंटर पर सेकेंड डोज वालों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - Social Distancing

राजधानी पटना में कोवैक्सीन (Covaxin) मिलते ही वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर सेकेंड डोज लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. टीकाकरण केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करा पाना चुनौती का विषय रहा.

दूसरा डोज लेने वैक्सीन सेंटर पर लोगों की उमड़ी भीड़
दूसरा डोज लेने वैक्सीन सेंटर पर लोगों की उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 9:19 AM IST

पटना: मंगलवार को राजधानी पटना को 60,000 कोवैक्सीन का डोज (Covaxin Dose) मिला और बुधवार को वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज (Second Dose Of Covaxin) लेने पहुंचे लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई. ऐसे में सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ गई.

ये भी पढ़ें- कोवैक्सीन के आपात उपयोग सूचीबद्धता को लेकर सभी दस्तावेज डब्ल्यूएचओ को दिये गये: भारत बायोटेक

दरअसल, राजधानी पटना में लंबे समय से कोरोना के वैक्सीन (Corona Vaccine) का संकट आ गया था और खासकर कोवैक्सीन का. 2 सप्ताह से अधिक समय से पटना में कोवैक्सीन की किल्लत हो गई थी ऐसे में जिन्हें दूसरा डोज लेना था और समय आ गया था उनकी परेशानी बढ़ गई थी. जब कोवैक्सीन का डोज पटना में आया तो वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें- कोवैक्सीन को आपात उपयोग की सूची में शामिल करने पर फैसला जल्द : डब्ल्यूएचओ

पटना के गर्दनीबाग अस्पताल हो या विमेंस कॉलेज में बना वैक्सीनेशन सेंटर या फिर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बना वैक्सीनेशन सेंटर, सभी जगह लोगों की भीड़ काफी ज्यादा नजर आई. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सुबह 9:00 से रात 9:00 के बीच वैक्सीनेशन चलता है, ऐसे में शाम 4:00 बजे सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए 400 से अधिक लोग खड़े नजर आए. 4:30 बजे तक वैक्सीनेशन बंद रहा क्योंकि शिफ्ट चेंज हुआ था ऐसे में लोग काफी हल्ला हंगामा करते भी नजर आए. लोग इस बात से अधिक नाराज दिखे की हेल्पडेस्क पर कोई जानकारी देने वाला मौजूद नहीं था और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने वाला भी कोई नहीं था.

ये भी पढ़ें- कोविड टीकों की कमी के बीच पंजाब सरकार ने आपूर्ति बढ़ाने की मांग की

एसकेएमके वैक्सीनेशन के कार्यपालक पदाधिकारी शिवम ने बताया कि एक शिफ्ट खत्म हुआ है और अब दूसरा शिफ्ट शुरू होने जा रहा है ऐसे में थोड़ी देर के लिए वैक्सीनेशन रुका हुआ है. बहुत दिनों बाद कोवैक्सीन सेंटर पर उपलब्ध हुआ है ऐसे में सेकंड डोज वालों की भीड़ काफी ज्यादा है. उन्हें सिर्फ तीन गार्ड मिले हैं. सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए लोगों की संख्या को देखते हुए यह काफी कम है.

लोगों को असुविधा ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं मगर लोग सब्र नहीं कर पा रहे. उन्होंने बताया कि बुधवार को कोविशिल्ड का स्टॉक खत्म हो गया है. यह चलता रहता है कभी एक वैक्सीन उपलब्ध होता है तो कभी दूसरा ड्राई हो जाता है. मगर जैसे ही उपलब्ध होता है, सभी का वैक्सीनेशन होता है.

ये भी पढ़ें- कोवैक्सीन की क्षमता का अंतिम आकलन पूरा हुआ, डेल्टा स्वरूप के खिलाफ 65.2 प्रतिशत प्रभावी

उन्होंने बताया कि शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे के लिए 200 वैक्सीन का डोज बचा हुआ है मगर लोगों की संख्या 400 से अधिक है ऐसे में जितना वैक्सीन है उतना ही वैक्सीनेशन हो पाएगा. हालांकि देर रात जानकारी यह मिली कि लोगों की भीड़ को देखते हुए 500 और कोवैक्सीन का डोज स्वास्थ विभाग ने एसकेएम केंद्र पर मुहैया कराए.

ये भी पढ़ें- बीटा और डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कोवैक्सीन प्रभावी : आईसीएमआर

वैक्सीनेशन के लिए कतार में खड़े राहुल ने बताया कि सेंटर पर कोई सही जानकारी देने वाला नहीं है और यहां अव्यवस्था काफी ज्यादा है. लंबे समय से वैक्सीनेशन का कार्य बंद चल रहा है और कोई यह नहीं बता रहा है कि कब से वैक्सीनेशन शुरू होगा. वह बहुत देर से कतार में खड़े हैं.

कतार में खड़े राजू सिंह ने बताया कि वह ड्यूटी से हाफ टाइम पर छुट्टी लेकर वैक्सीन का दूसरा डोज लेने सेंटर पर पहुंचे हुए हैं ताकि अभी वैक्सीन उपलब्ध हुआ है तो उन्हें वैक्सीन लग जाए मगर यहां अव्यवस्था काफी ज्यादा है. तीसरे लहर की आशंका जताई जा रही है मगर इसको रोकने के लिए सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और यहां हेल्प डेस्क पर कोई नजर नहीं आ रहा जो बताए कि कब वैक्सीनेशन होगा.

ये भी पढ़ें- ब्राजील ने भारत बायोटेक के कोवैक्सीन का ऑर्डर रोका

बताते चलें कि कोवैक्सीन का पटना में लगातार शॉर्टेज चल रहा था ऐसे में लगातार छठे दिन पटना में कोवैक्सीन की किल्लत रही थी. इतना ही नहीं राजधानी में बीते 2 सप्ताह से अधिक समय से कोवैक्सीन की किल्लत चल रही थी और बीते 15 दिनों में एक-दो दिन ही किसी विशेष सेंटर पर कोवैक्सीन, वैक्सीन का वैक्सीनेशन हुआ था. ऐसे में जिन लोगों को कोवैक्सीन वैक्सीन के दूसरे डोज लेने का समय हो गया था और 15 दिन से अधिक हो रहा था और उन्हें वैक्सीन नहीं मिल पा रही थी ऐसे लोगों की चिंता बढ़ गई थी लेकिन अब कोवैक्सीन का दूसरा डोज मिलने पर उन्हें राहत महसूस हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: पटना में एक बार फिर 'टीके का टोटा', PMCH छोड़ किसी भी केंद्र में कोवैक्सीन नहीं

ये भी पढ़ें- पटना में वैक्सीन की किल्लत जारी, आज भी संसय बरकरार

पटना: मंगलवार को राजधानी पटना को 60,000 कोवैक्सीन का डोज (Covaxin Dose) मिला और बुधवार को वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज (Second Dose Of Covaxin) लेने पहुंचे लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई. ऐसे में सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ गई.

ये भी पढ़ें- कोवैक्सीन के आपात उपयोग सूचीबद्धता को लेकर सभी दस्तावेज डब्ल्यूएचओ को दिये गये: भारत बायोटेक

दरअसल, राजधानी पटना में लंबे समय से कोरोना के वैक्सीन (Corona Vaccine) का संकट आ गया था और खासकर कोवैक्सीन का. 2 सप्ताह से अधिक समय से पटना में कोवैक्सीन की किल्लत हो गई थी ऐसे में जिन्हें दूसरा डोज लेना था और समय आ गया था उनकी परेशानी बढ़ गई थी. जब कोवैक्सीन का डोज पटना में आया तो वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें- कोवैक्सीन को आपात उपयोग की सूची में शामिल करने पर फैसला जल्द : डब्ल्यूएचओ

पटना के गर्दनीबाग अस्पताल हो या विमेंस कॉलेज में बना वैक्सीनेशन सेंटर या फिर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बना वैक्सीनेशन सेंटर, सभी जगह लोगों की भीड़ काफी ज्यादा नजर आई. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सुबह 9:00 से रात 9:00 के बीच वैक्सीनेशन चलता है, ऐसे में शाम 4:00 बजे सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए 400 से अधिक लोग खड़े नजर आए. 4:30 बजे तक वैक्सीनेशन बंद रहा क्योंकि शिफ्ट चेंज हुआ था ऐसे में लोग काफी हल्ला हंगामा करते भी नजर आए. लोग इस बात से अधिक नाराज दिखे की हेल्पडेस्क पर कोई जानकारी देने वाला मौजूद नहीं था और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने वाला भी कोई नहीं था.

ये भी पढ़ें- कोविड टीकों की कमी के बीच पंजाब सरकार ने आपूर्ति बढ़ाने की मांग की

एसकेएमके वैक्सीनेशन के कार्यपालक पदाधिकारी शिवम ने बताया कि एक शिफ्ट खत्म हुआ है और अब दूसरा शिफ्ट शुरू होने जा रहा है ऐसे में थोड़ी देर के लिए वैक्सीनेशन रुका हुआ है. बहुत दिनों बाद कोवैक्सीन सेंटर पर उपलब्ध हुआ है ऐसे में सेकंड डोज वालों की भीड़ काफी ज्यादा है. उन्हें सिर्फ तीन गार्ड मिले हैं. सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए लोगों की संख्या को देखते हुए यह काफी कम है.

लोगों को असुविधा ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं मगर लोग सब्र नहीं कर पा रहे. उन्होंने बताया कि बुधवार को कोविशिल्ड का स्टॉक खत्म हो गया है. यह चलता रहता है कभी एक वैक्सीन उपलब्ध होता है तो कभी दूसरा ड्राई हो जाता है. मगर जैसे ही उपलब्ध होता है, सभी का वैक्सीनेशन होता है.

ये भी पढ़ें- कोवैक्सीन की क्षमता का अंतिम आकलन पूरा हुआ, डेल्टा स्वरूप के खिलाफ 65.2 प्रतिशत प्रभावी

उन्होंने बताया कि शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे के लिए 200 वैक्सीन का डोज बचा हुआ है मगर लोगों की संख्या 400 से अधिक है ऐसे में जितना वैक्सीन है उतना ही वैक्सीनेशन हो पाएगा. हालांकि देर रात जानकारी यह मिली कि लोगों की भीड़ को देखते हुए 500 और कोवैक्सीन का डोज स्वास्थ विभाग ने एसकेएम केंद्र पर मुहैया कराए.

ये भी पढ़ें- बीटा और डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कोवैक्सीन प्रभावी : आईसीएमआर

वैक्सीनेशन के लिए कतार में खड़े राहुल ने बताया कि सेंटर पर कोई सही जानकारी देने वाला नहीं है और यहां अव्यवस्था काफी ज्यादा है. लंबे समय से वैक्सीनेशन का कार्य बंद चल रहा है और कोई यह नहीं बता रहा है कि कब से वैक्सीनेशन शुरू होगा. वह बहुत देर से कतार में खड़े हैं.

कतार में खड़े राजू सिंह ने बताया कि वह ड्यूटी से हाफ टाइम पर छुट्टी लेकर वैक्सीन का दूसरा डोज लेने सेंटर पर पहुंचे हुए हैं ताकि अभी वैक्सीन उपलब्ध हुआ है तो उन्हें वैक्सीन लग जाए मगर यहां अव्यवस्था काफी ज्यादा है. तीसरे लहर की आशंका जताई जा रही है मगर इसको रोकने के लिए सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और यहां हेल्प डेस्क पर कोई नजर नहीं आ रहा जो बताए कि कब वैक्सीनेशन होगा.

ये भी पढ़ें- ब्राजील ने भारत बायोटेक के कोवैक्सीन का ऑर्डर रोका

बताते चलें कि कोवैक्सीन का पटना में लगातार शॉर्टेज चल रहा था ऐसे में लगातार छठे दिन पटना में कोवैक्सीन की किल्लत रही थी. इतना ही नहीं राजधानी में बीते 2 सप्ताह से अधिक समय से कोवैक्सीन की किल्लत चल रही थी और बीते 15 दिनों में एक-दो दिन ही किसी विशेष सेंटर पर कोवैक्सीन, वैक्सीन का वैक्सीनेशन हुआ था. ऐसे में जिन लोगों को कोवैक्सीन वैक्सीन के दूसरे डोज लेने का समय हो गया था और 15 दिन से अधिक हो रहा था और उन्हें वैक्सीन नहीं मिल पा रही थी ऐसे लोगों की चिंता बढ़ गई थी लेकिन अब कोवैक्सीन का दूसरा डोज मिलने पर उन्हें राहत महसूस हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: पटना में एक बार फिर 'टीके का टोटा', PMCH छोड़ किसी भी केंद्र में कोवैक्सीन नहीं

ये भी पढ़ें- पटना में वैक्सीन की किल्लत जारी, आज भी संसय बरकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.