ETV Bharat / state

Patna News: मसौढ़ी में बीज वितरण के दौरान उमड़ी किसानों की भीड़, सभी पंचायत में बांटे जाएंगे 376 किलो बीज - पटना न्यूज

प्रदेश में इस वर्ष ठीक से वर्षा न होने के चलते किसान परेशान हैं. ऐसे में बिहार सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों के लिए आकस्मिक फसल योजना के तहत मसौढ़ी में बीज वितरण किया. जहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मसौढ़ी प्रखंड में 80 क्विंटल मटर का बीज और 250 हेक्टेयर खेती में अच्छादन का लक्ष्य रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में किसानों में बंटा मुफ्त बीज
मसौढ़ी में किसानों में बंटा मुफ्त बीज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 6:50 PM IST

पटना:बिहार में सूखे की हालत से किसान चिंतित हैं. ठीक से बारिश नहीं होने की वजह से खेत परती पड़ा हुआ है. ऐसे में सरकार किसानों के लिए आकस्मिक फसल योजना के तहत किसानों को मटर और राई का वितरण कर रही है. जहां मंगलवार को मसौढ़ी प्रखंड में किसानों को भीड़ उमड़ पड़ी. मसौढ़ी प्रखंड में 80 क्विंटल मटर का बीज और 250 हेक्टेयर खेती में अच्छादन का लक्ष्य रखा गया है. सरकार तकरीबन 1120 किसानों के बीज का वितरण करने का लक्ष्य रखा है. प्रत्येक पंचायत में 376 किलो बीज का वितरण किया जाना है.


ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में धान की फसल में हरदा रोग लगने से फसल हो रही बर्बाद, किसान परेशान


मसौढ़ी में बंटा मुफ्त बीज : सरकार ने किसानों के लिए आकस्मिक फसल योजना 2023 के तहत किसानों के बीच मुफ्त में मटर बीज का वितरण कर रही है. दरअसल वैसे खेत जहां धान की बुआई नहीं हो पाई है और जमीन परती पड़ी हुई है. उन खेतों को चिह्नित कर फसल उगाने के लिए कृषि विभाग के द्वारा आक्स्मिक योजना के तहत मटर और राय का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे किसान फसल उत्पादन कर किसानों को अपने आय में वृद्धि कर सकें.

सरकार कर रही मॉनिटरिंग: प्रखंड कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में कृषि कोर्डिनेटर और किसान सलाहकार विभिन्न पंचायत में खेतों में किसानों को के बीच आकस्मिक फसल योजना के तहत बीज का वितरण कर रहे हैं. बीज का वितरण कर खेतों में लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. हालांकि इस बीज का दुरुपयोग ना हो सके. इसलिए किसान का उत्पादन कर अधिक से अधिक आय को अर्जित करें जिसको लेकर मॉनिटरिंग भी की जा रही है.

क्या है आकस्मिक फसल योजना: बिहार में आकस्मिक फसल योजना 2023 के तहत बिहार सरकार इस सभी योग्य किसानों को बीज पर सब्सिडी प्रदान करती है. जहां किसान सूखे कब वजह से सामान्य धान या फसल की खेती करने में असमर्थ हैं. इसके लिए किसानों को वैकल्पिक फसल के अच्छी क्वालिटी के बीज प्रदान किये जाते हैं. ये बीज किसानों को निशुल्क प्रदान किये जाते हैं.

पटना:बिहार में सूखे की हालत से किसान चिंतित हैं. ठीक से बारिश नहीं होने की वजह से खेत परती पड़ा हुआ है. ऐसे में सरकार किसानों के लिए आकस्मिक फसल योजना के तहत किसानों को मटर और राई का वितरण कर रही है. जहां मंगलवार को मसौढ़ी प्रखंड में किसानों को भीड़ उमड़ पड़ी. मसौढ़ी प्रखंड में 80 क्विंटल मटर का बीज और 250 हेक्टेयर खेती में अच्छादन का लक्ष्य रखा गया है. सरकार तकरीबन 1120 किसानों के बीज का वितरण करने का लक्ष्य रखा है. प्रत्येक पंचायत में 376 किलो बीज का वितरण किया जाना है.


ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में धान की फसल में हरदा रोग लगने से फसल हो रही बर्बाद, किसान परेशान


मसौढ़ी में बंटा मुफ्त बीज : सरकार ने किसानों के लिए आकस्मिक फसल योजना 2023 के तहत किसानों के बीच मुफ्त में मटर बीज का वितरण कर रही है. दरअसल वैसे खेत जहां धान की बुआई नहीं हो पाई है और जमीन परती पड़ी हुई है. उन खेतों को चिह्नित कर फसल उगाने के लिए कृषि विभाग के द्वारा आक्स्मिक योजना के तहत मटर और राय का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे किसान फसल उत्पादन कर किसानों को अपने आय में वृद्धि कर सकें.

सरकार कर रही मॉनिटरिंग: प्रखंड कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में कृषि कोर्डिनेटर और किसान सलाहकार विभिन्न पंचायत में खेतों में किसानों को के बीच आकस्मिक फसल योजना के तहत बीज का वितरण कर रहे हैं. बीज का वितरण कर खेतों में लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. हालांकि इस बीज का दुरुपयोग ना हो सके. इसलिए किसान का उत्पादन कर अधिक से अधिक आय को अर्जित करें जिसको लेकर मॉनिटरिंग भी की जा रही है.

क्या है आकस्मिक फसल योजना: बिहार में आकस्मिक फसल योजना 2023 के तहत बिहार सरकार इस सभी योग्य किसानों को बीज पर सब्सिडी प्रदान करती है. जहां किसान सूखे कब वजह से सामान्य धान या फसल की खेती करने में असमर्थ हैं. इसके लिए किसानों को वैकल्पिक फसल के अच्छी क्वालिटी के बीज प्रदान किये जाते हैं. ये बीज किसानों को निशुल्क प्रदान किये जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.