पटना: राजधानी पटना में नए साल पर पटना के श्री बांके बिहारी इस्कॉन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा (Crowd In Patna ISKON TEMPLE) हो गई. बुद्ब मार्ग स्थित मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की कतार 500 मीटर से अधिक दूरी तक थी. जिससे बुद्ध मार्ग पर काफी समय तक जाम की समस्या बनी रही. इस्कॉन मंदिर के पुजारियों ने बताया कि 3:30 बजे तक मंदिर में एक लाख से अधिक लोगों ने बांके बिहारी के दर्शन किए. इसके बाद पुजारी ने बताया कि अभी भी कई लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. जिससे लगता है कि रात बीतने तक यह संख्या दोगुनी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- भगवान भी गर्मी से परेशान! धार्मिक नगरी गया के इस मंदिर में लगाना पड़ा AC
इस्कॉन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़: नए साल 2023 के आगमन के साथ ही भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आज सुबह से ही कतार में खड़ी महिलाओं ने बताया कि साल के पहले दिन बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंची हैं. उनके आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद नए साल में किसी काम की शुरुआत करना चाहते हैं. उन महिलाओं ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ भगवान के दर्शन करने पहुंची है. इस नए साल पर भगवान से मनोकामना करते हैं कि यह नया साल अच्छे से गुजरे और घर परिवार में सूखी और बरक्कत मिलता रहे. इसके बाद एक युवती सिमरन ने बताया कि नए साल के पहले दिन वह भगवान का दर्शन करने पहुंची है. घर में सबकुछ बढ़िया रहे. इसी अभिलाषा के साथ बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ेंः पटना में भव्य इस्कॉन टेंपल का लोकार्पण, CM नीतीश ने कहा- 'आध्यात्मिक चेतना के संचार में प्रमुख भूमिका निभाएगा मंदिर'