ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2023: राजधानी पटना के ऐतिहासिक अगमकुआं शीतला मंदिर में सजा मां का दरबार, जय माता के खूब लगे जयकारे - जय माता दी की गूंज

राजधानी पटना में नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा विधि विधान से की गई. इसको लेकर भक्तों ने सभी देवी मंदिरों, पूजा पंडालों और घरों में वैदिक मंत्रों के साथ माता चंद्रघंटा की अराधना की. पटना के ऐतिहासिक अगमकुआं शीतला मंदिर में भी भक्तों ने माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई.

पटना के ऐतिहासिक अगमकुआं शीतला मंदिर में सजा मां का दरबार
पटना के ऐतिहासिक अगमकुआं शीतला मंदिर में सजा मां का दरबार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 1:10 PM IST

अगमकुआं शीतला मंदिर में भक्तों की भीड़

पटना: शारदीय नवरात्रार के तीसरे दिन (मंगलवार) को राजधानी पटना के ऐतिहासिक अगमकुआं शीतला मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई है. माता का दरबार सज-धज कर तैयार है. यहां नवरात्री के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने माता चंद्रघंटा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. भक्तों ने जय माता दी के खूब जयकारे लगाए, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें पूजन विधि और मंत्र..

मनोवांछित फलों की प्राप्ति: इसको लेकर भक्तों ने सभी देवी मंदिरों, पूजा पंडालों और घरों में ब्राह्मणों की अगुवाई में वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ माता चंद्रघंटा की अराधना की. राजधानी के सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, अगमकुआं शीतला मंदिर में भी भव्य नजारा देखने को मिला, जहां अहले सुबह से ही सभी श्रद्धालु माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने प्रसाद के साथ मंदिर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना करते हुए मां की सेवा में हैं.

भक्तों ने माता के दरबार में  लगाई हाजिरी
भक्तों ने माता के दरबार में लगाई हाजिरी

"माता शितला के एक हाथ में झाड़ू, एक हाथ में मंगल कलश है, जिससे मां अपने भक्तों को मंगल प्रदान करती है. माता शीतला पर्यावरण की देवी हैं, पूरे ब्रह्मांड को शुद्ध करने का काम करती हैं"- छोटू पुजारी

अगमकुआं शीतला मंदिर में सजा मां का दरबार
अगमकुआं शीतला मंदिर में सजा मां का दरबार

माता के साथ भक्त ले रहे सेल्फी: अगमकुआं शीतला मंदिर आयोजन समिति द्वारा माता का दरबार भव्य रूप से रंग बिरंगी प्रकाशों से सराबोर कर सभी श्रद्धालुओं के समक्ष सौंप दिया गया है. भक्त भी काफी उत्साहित हैं और माता के साथ मोबाइल में सेल्फी खींच रहे हैं. चारों ओर जय माता दी की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. श्रद्धालु अपने परिवार की मंगल कामना के साथ-साथ देश-दुनिया की भी मंगल कामना कर रहे हैं.

अगमकुआं शीतला मंदिर में भक्तों की भीड़

पटना: शारदीय नवरात्रार के तीसरे दिन (मंगलवार) को राजधानी पटना के ऐतिहासिक अगमकुआं शीतला मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई है. माता का दरबार सज-धज कर तैयार है. यहां नवरात्री के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने माता चंद्रघंटा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. भक्तों ने जय माता दी के खूब जयकारे लगाए, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें पूजन विधि और मंत्र..

मनोवांछित फलों की प्राप्ति: इसको लेकर भक्तों ने सभी देवी मंदिरों, पूजा पंडालों और घरों में ब्राह्मणों की अगुवाई में वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ माता चंद्रघंटा की अराधना की. राजधानी के सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, अगमकुआं शीतला मंदिर में भी भव्य नजारा देखने को मिला, जहां अहले सुबह से ही सभी श्रद्धालु माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने प्रसाद के साथ मंदिर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना करते हुए मां की सेवा में हैं.

भक्तों ने माता के दरबार में  लगाई हाजिरी
भक्तों ने माता के दरबार में लगाई हाजिरी

"माता शितला के एक हाथ में झाड़ू, एक हाथ में मंगल कलश है, जिससे मां अपने भक्तों को मंगल प्रदान करती है. माता शीतला पर्यावरण की देवी हैं, पूरे ब्रह्मांड को शुद्ध करने का काम करती हैं"- छोटू पुजारी

अगमकुआं शीतला मंदिर में सजा मां का दरबार
अगमकुआं शीतला मंदिर में सजा मां का दरबार

माता के साथ भक्त ले रहे सेल्फी: अगमकुआं शीतला मंदिर आयोजन समिति द्वारा माता का दरबार भव्य रूप से रंग बिरंगी प्रकाशों से सराबोर कर सभी श्रद्धालुओं के समक्ष सौंप दिया गया है. भक्त भी काफी उत्साहित हैं और माता के साथ मोबाइल में सेल्फी खींच रहे हैं. चारों ओर जय माता दी की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. श्रद्धालु अपने परिवार की मंगल कामना के साथ-साथ देश-दुनिया की भी मंगल कामना कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.