पटना: बिहार में 2 अप्रैल को 662 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले. अब बिहार के सभी 38 जिले बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित एक हो गए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 287 मरीज पटना जिले में मिले हैं, जबकि बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2363 हो गई है.
ये भी पढ़ें... मसौढ़ी में मिले कोरोना के 2 नए मरीज, RTPCR टेस्ट और टीकाकरण युद्ध स्तर पर जारी
कोरोना जांच केन्द्रों पर बढ़ रही भीड़
पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक और गार्डिनर रोड अस्पताल समेत कई जगहों पर कोरोना जांच केन्द्र में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए बिहार सरकार ने जांच की संख्या के साथ वैक्सीनेशन और आइसोलेशन केंद्रों पर बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें... कोरोना को खत्म करने के लिए बिहार में होगा महायज्ञ, अयोध्या-वृंदावन के साधु-संत करेंगे मंत्रोच्चार
2 अप्रैल को देश भर में 469 लोगों की मौत
आंकड़ों के मुताबिक 2 अप्रैल को पूरे देश में कुल 81466 नए केस सामने आए हैं. एक दिन में सर्वाधिक केस का यह मामला 2 अक्टूबर 2020 को 81484 केस कुछ ही कम है. जबकि 2 अप्रैल को देश भर में 469 लोगों की मौत हुई है. 11 राज्यों में स्थिति अत्यंत चिंताजनक है. बता दें कि मध्यप्रदेश में तीन शहरों में लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है. खास तौर पर महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु, मध्यप्रदेश में संख्या कुछ ज्यादा ही तेजी से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: यात्रियों को कोरोना का खौफ नहीं, पटना एयरपोर्ट पर नियमाें की उड़ाई जा रही धज्जियां
कोरोना को लकर अपील
बिहार में बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लोगों से अपील की जा रही है कि वे बिना मास्क के कहीं नहीं निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हाथों की सफाई करते रहें.
ईटीवी भारत भी आपसे अपील करता है कि इलाज से बेहतर सावधानी है. इसलिए सावधानी बरतें और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.