पटना: बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) की प्रक्रिया जारी है. राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड (Dhanrua Block) में छठे चरण चरण के लिए 30 सितंबर से नामांकन होना है. वहीं प्रखंड मुख्यालय में मतदाता सूची लेने, नाम निर्देशन पत्र लेने और एनआर रसीद कटवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देश के बावजूद कोविड-19 गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ रही है. लेकिन पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है.
ये भी पढ़ें- मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी, स्कूल में बार-बालाओं से लगवाए ठुमके
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए पंचायत चुनाव कराने का निर्देश दिया है. छठे चरण में 30 सितंबर से धनरूआ प्रखंड में होने वाले नामांकन के लिए नाम निर्देशन पत्र और मतदाता सूची को लेकर एनआर रसीद काटे जाने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. जिसके लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम टूट पड़ा है. लोग खिड़की पर एनआर रसीद कटवाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं.
हालांकि एनआर के लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं. जिसमें मुखिया, पंचायत समिति, पंच, सरपंच और वार्ड सदस्य के लिए काउंटर बनाए गए हैं. लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ खिड़की पर उमड़ पड़ी है. जहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही कोई मास्क लगा रहा है. इतना ही नहीं प्रखंड के कर्मचारी जो एनआर रसीद काट रहे हैं. वह भी मास्क नहीं लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें - वोट के लिए बार बालाओं से कराया डांस, वीडियो वायरल हुआ तो फंसी प्रत्याशी
इस पूरे मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरोमा मोदी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और कहा कि हम मीडिया में बयान नहीं देते. हालांकि जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने कहा की कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन का ध्यान रखते हुए चुनाव कराया जाएगा.