पटना: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान (Ganga bath on Kartik Purnima) के लिए पटना के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट गई है. दूरदराज से आए लोगों ने सूर्योदय के साथ ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. महिलाओं ने गंगा स्नान के बाद घाटों पर मां गंगा की पूजा-अर्चना भी की और इस दौरान घाटों पर मौजूद लोग गंगा मैया के जयकारे भी लगाते नजर आए.
ये भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा पर पटना के गंगा घाट पर उमड़ा जन सैलाब, बिहार के कोने-कोने से पहुंच रहे लोग
पटना के गंगा घाट पर भीड़: कार्तिक पूर्णिमा का हिंदू धर्म में काफी विशेष और धार्मिक महत्व है. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करने से मनुष्य के जीवन के सारे पाप धुल जाते हैं और उस व्यक्ति के साथ साथ उसके परिवार के स्वास्थ्य एवं समृद्धि में वृद्धि होती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान के साथ साथ दान का भी विशेष महत्व है. ऐसा मानना है कि इस दिन जो भी दान किया जाता है, उसका पुण्य कई गुना अधिक प्राप्त होता है. इस दिन अन्न, धन और वस्त्र दान का भी विशेष महत्व है.
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का महत्व: गंगा स्नान कर रही महिलाएं बताती हैं कि इस दिन का विशेष महत्व पौराणिक कथाओं में भी बताया गया है. छठ के बाद यह पर्व का एक अलग ही विशेष महत्व लेकर आता है. आज के दिन गंगा स्नान करने से मनुष्य के जीवन में किए गए सभी पाप गंगा में धूल जाते हैं और आज के दिन वह अपने परिवार और दोस्तों की मंडली के साथ अपने में जीवन में किए गए पापों को धोने के लिए गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंची हैं. वहीं पटना के तमाम गंगा के घाटों की बात करें तो लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आज गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के दिन आस्था की डुबकी लगाई.