ETV Bharat / state

NTPC बाढ़ में कोरोना पॉजिटिव 3 अधिकारियों की हालत नाजुक, एयरलिफ्ट कराने की मांग - airlift

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और कई लोगों की जान जा रही है. बाढ़ एनटीपीसी में कई अधिकारी, कर्मचारी समेत 40 से ज्यादा लोग पॉजिटिव हो गए हैं जिनमें तीन अधिकारियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

patna barh
patna barh
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 7:49 PM IST

पटना: राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या सरकार के लिए सिर दर्द बनती जा रही है. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई है. हालांकि सरकार राज्यवासियों को विश्वास में लेने की पूरी कोशिश कर रही है. कोरोना ने ऐसा कहर बरपाया है कि कोई कोई भी दफ्तर सरकारी और गैर सरकारी इससे अछूता नहीं है.

ये भी पढ़ें - बेगूसराय में शुरू हुआ एक साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट, हर रोज 400 सिलेंडर की रिफिलिंग

NTPC बाढ़ में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का अभाव
बुधवार को एनटीपीसी बाढ़ के तीन कोरोना पॉजिटिव अधिकारियों की हालत नाजुक हो गई. जिसके बाद सरकार से एअरलिफ्ट तक कराने की गुहार तक लगाई गई है. कहा जा रहा है कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के अभाव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जान दांव पर है.

अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव तो बिजली उत्पादन पर प्रभाव?
इस संदर्भ में एनटीपीसी के एक अधिकारी से जब हमने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि यहां तीन अधिकारियों की हालत काफी गंभीर है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इससे बिजली व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ सकता है. अभी लगभग 40 कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

बाढ़ एनटीपीसी में 40 कर्मी कोरोना पॉजिटिव
साथ ही उन्होंने बताया कि बाढ़ एनटीपीसी में मंगलवार को कुल 29 कर्मी और उनके 35 परिजन कोरोना संक्रमित पाए गए थे. आज कर्मियों की संख्या बढ़कर लगभग 40 हो गई है. जिसमें 3 अधिकारियों की स्थिति नाजुक है.

पटना: राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या सरकार के लिए सिर दर्द बनती जा रही है. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई है. हालांकि सरकार राज्यवासियों को विश्वास में लेने की पूरी कोशिश कर रही है. कोरोना ने ऐसा कहर बरपाया है कि कोई कोई भी दफ्तर सरकारी और गैर सरकारी इससे अछूता नहीं है.

ये भी पढ़ें - बेगूसराय में शुरू हुआ एक साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट, हर रोज 400 सिलेंडर की रिफिलिंग

NTPC बाढ़ में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का अभाव
बुधवार को एनटीपीसी बाढ़ के तीन कोरोना पॉजिटिव अधिकारियों की हालत नाजुक हो गई. जिसके बाद सरकार से एअरलिफ्ट तक कराने की गुहार तक लगाई गई है. कहा जा रहा है कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के अभाव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जान दांव पर है.

अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव तो बिजली उत्पादन पर प्रभाव?
इस संदर्भ में एनटीपीसी के एक अधिकारी से जब हमने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि यहां तीन अधिकारियों की हालत काफी गंभीर है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इससे बिजली व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ सकता है. अभी लगभग 40 कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

बाढ़ एनटीपीसी में 40 कर्मी कोरोना पॉजिटिव
साथ ही उन्होंने बताया कि बाढ़ एनटीपीसी में मंगलवार को कुल 29 कर्मी और उनके 35 परिजन कोरोना संक्रमित पाए गए थे. आज कर्मियों की संख्या बढ़कर लगभग 40 हो गई है. जिसमें 3 अधिकारियों की स्थिति नाजुक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.