ETV Bharat / state

पटनाः NH-83 की हालत खस्ता, हादसों को निमंत्रण दे रहे गड्ढे

author img

By

Published : Sep 27, 2019, 6:52 PM IST

हर दिन नेताओं और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी इसी मार्ग से होकर गुजरती हैं, लेकिन किसी की भी नजर NH-83 की खस्ता हालत पर नहीं पड़ती है. यहां से गुजरने वाले वाहन अक्सर हादसे का शिकार होते रहते हैं.

NH-83 की खस्ता हालत

पटनाः एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने राजधानी को पानी-पानी कर दिया. पटना की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं. तो वहीं पटना और गया मुख्य मार्ग NH-83 पर स्थित मसौढ़ी बाजार की स्थिति नारकीय बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश से यहां के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

पेश है रिपोर्ट

NH-83 की हालत खस्ता
एक तरफ सरकार जहां सूबे के हर मुख्य मार्ग को गांव और कस्बों से जोड़ने की बात कहती है. तो वहीं नगर का मुख्य मार्ग ही नारकीय स्थिति से गुजर रहा हो तो लोग इसका जिम्मेदार किसको ठहराएंगे. कुछ ऐसा ही हाल है पटना और गया को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग NH-83 का. ऐसा नहीं है कि यह जल जमाव और सड़क में गड्ढे आज दो दिन की बारिश की वजह से हुई है. बल्कि यह समस्या पिछले एक वर्षो से बनी हुई है. लेकिन बारिश के दिनों में यहां की हालत और भी दयनीय हो जाती है. हर दिन नेताओं और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी इस मार्ग से हो कर गुजरती हैं, लेकिन किसी की भी नजर NH-83 की खस्ता हालत पर नहीं पड़ती है.

patna
मुख्य सड़क पर लगा पानी

वाहन होते हैं हादसे का शिकार
सड़क के किनारे बसे दुकानदारों को भी NH-83 की इस स्थिति से नुकसान का सामना करना पड़ता है. दुकानदारों का कहना है कि वर्षों से सड़क का यही हाल है. लोगों का कहना है कि सड़क पर नालों का पानी लगा रहता है. इससे यहां से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसका असर हमलोगों के व्यवसाय पर पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि यहां से गुजरने वाले वाहन अक्सर हादसे का शिकार होते रहते हैं. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

पटनाः एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने राजधानी को पानी-पानी कर दिया. पटना की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं. तो वहीं पटना और गया मुख्य मार्ग NH-83 पर स्थित मसौढ़ी बाजार की स्थिति नारकीय बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश से यहां के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

पेश है रिपोर्ट

NH-83 की हालत खस्ता
एक तरफ सरकार जहां सूबे के हर मुख्य मार्ग को गांव और कस्बों से जोड़ने की बात कहती है. तो वहीं नगर का मुख्य मार्ग ही नारकीय स्थिति से गुजर रहा हो तो लोग इसका जिम्मेदार किसको ठहराएंगे. कुछ ऐसा ही हाल है पटना और गया को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग NH-83 का. ऐसा नहीं है कि यह जल जमाव और सड़क में गड्ढे आज दो दिन की बारिश की वजह से हुई है. बल्कि यह समस्या पिछले एक वर्षो से बनी हुई है. लेकिन बारिश के दिनों में यहां की हालत और भी दयनीय हो जाती है. हर दिन नेताओं और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी इस मार्ग से हो कर गुजरती हैं, लेकिन किसी की भी नजर NH-83 की खस्ता हालत पर नहीं पड़ती है.

patna
मुख्य सड़क पर लगा पानी

वाहन होते हैं हादसे का शिकार
सड़क के किनारे बसे दुकानदारों को भी NH-83 की इस स्थिति से नुकसान का सामना करना पड़ता है. दुकानदारों का कहना है कि वर्षों से सड़क का यही हाल है. लोगों का कहना है कि सड़क पर नालों का पानी लगा रहता है. इससे यहां से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसका असर हमलोगों के व्यवसाय पर पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि यहां से गुजरने वाले वाहन अक्सर हादसे का शिकार होते रहते हैं. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Intro:NH-83 की नरकीय इस्थिति,
हर तरफ गढ्डे और जल जमाव से नरकीय इस्थिति में बदला पटना गया मुख्य मार्ग NH-83,
जन जीवन प्रभावित,
लोग सरकार को मान रहे दोषी।


Body:एक तरफ सरकार जँहा सूबे के हर मुख्य मार्ग को गाँव और कस्बों से जोड़ने की बात कहती है वंही दूसरी तरफ मुख्य मार्ग ही अगर नरकीय इस्थिति में हो तो लोग इसका जिम्मेदार किसको ठहराएँगे।ये नजारा है पटना गया मुख्य मार्ग NH-83 पर इस्थित मसौढ़ी बाजार की जँहा NH-83 नरकीय इस्थिति में है।ऐसा नहीं है कि ये जल जमाव और सड़क में गड्ढे आज दो दिन की बारिश की वजह से हो गयी है बल्कि ये समस्या पिछले एक वर्ष से है।प्रतिदिन नेताओं और उच्य प्रशाशनिक अधिकारियों की गाड़ी इस सड़क से हो कर गुजरती हैं मगर किसी की भी नजर NH-83 की इस बत्तर इस्थिति पर नहीं जाती।नतीजा ये है कि आमजनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आने जाने वाले वाहन बहुत ही मुश्किल से गुजर पाते हैं।छोटे वाहनों को तो इतनी परेशानी होती है कि आये दिन कोई ना कोई हादसा होने से लोग बचते हैं।यही नही सड़क के किनारे बसे दुकानदारों को भी NH-83 की इस इस्थित की वजह से बहुत नुकसान का सामना करना पड़ता है।अब देखना ये है कि सरकार कब इस ओर ध्यान देती है और लोगों की समस्या का समाधान हो पाता है।


Conclusion:बाइट:-दुकानदार
बाइट:-आम जन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.