पटना : अगमकुआं के नया टोला इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि घायल की स्थिति खतरे से बाहर है.
अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार नया टोला स्थित गोवालटोली इलाके में अज्ञात अपराधियों ने 35 वर्षीय रंजीत उर्फ छोटू को गोली मारकर जख्मी कर दिया. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया. बताया जा रहा है कि रंजीत अपने घर के पास खड़ा था तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चला दी.
ये भी पढ़ें- पटना में दिन-दहाड़े व्यवसायी से 9 लाख 80 हजार रुपये की लूट
गोली चलने की सूचना पर अगमकुआं थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. इससे पहले बाईपास थाना क्षेत्र गुरुगोविंद सिंह लिंक पथ पर सिगरेट कारोबारी अपराधियों ने 9 लाख 80 हजार की लूट लिए थे. एक दिन में इलाके में दो-दो वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है.