पटना(बाढ़): बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने वीरेंद्र कुमार नामक एक व्यक्ति के उपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, फायरिंग के दौरान साइकिल से जा रहे एक राहगीर अयोध्या पासवान को भी गोली लग गई. जिसमें वो भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
दो व्यक्ति को लगी गोली
बताया जा रहा है कि वीरेंद्र कुमार सहरी पंचायत के वार्ड सदस्य के पति हैं. वो बाजार समिति में आम खरीदने जा रहा था. वहीं अयोध्या पासवान बाजार समिति में अपनी सब्जी बेचने के लिए आ रहा था. इसी दौरान फायरिंग में अयोध्या पासवान को भी गोली लग गई.
बाजार समिति में तबाड़तोड़ फायरिंग
मौके पर पहुंची पुलिस मानले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. बाढ़ अनुमंडल में क्राइम अनकंट्रोल हो गया है और आए दिन हत्या और मर्डर जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है. बेखौफ अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही एक व्यक्ति की मकई के खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में शामिल अपराधियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.