पटना: जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. ताजा मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के सादिकपुर मोड़ के पास का है जहां बेखौफ अपराधियों ने बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत वीर बहादुर सिंह को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपजार करने के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वीर बहादुर सिंह बाढ़ अनुमंडल से काम कर अपने गांव राणाबीघा जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. सूत्रों की मानें तो अपराधी किसी और को गोली मारना चाहते थे लेकिन गलतफहमी में वीर बहादुर सिंह निशाना बन गए.
-
'लालू यादव के पोसुआ और तेजस्वी के आइटम ब्वाय हैं अनंत सिंह'@laluprasadrjd @yadavtejashwi #anantsingh #Bihar #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/TxmajEf7P8
">'लालू यादव के पोसुआ और तेजस्वी के आइटम ब्वाय हैं अनंत सिंह'@laluprasadrjd @yadavtejashwi #anantsingh #Bihar #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
https://t.co/TxmajEf7P8'लालू यादव के पोसुआ और तेजस्वी के आइटम ब्वाय हैं अनंत सिंह'@laluprasadrjd @yadavtejashwi #anantsingh #Bihar #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
https://t.co/TxmajEf7P8
फसल चरने के विवाद में मारी गोली
वहीं, भदौर थाना क्षेत्र के चंदा गांव के पास फसल चरने के विवाद को लेकर अपराधियों ने रविंद्र कुमार नामक व्यक्ति को गोली मार दी. घायल हालत में उन्हें इलाज के लिये देर रात्रि अस्पलात में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें भी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. फसल चरने को लेकर दोनों में पहले भी कहासुनी हुई थी.