पटना: राजधानी पटना में गोलीबारी (Firing In Patna) की घटना को अंजाम दिया गया है. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में सरेआम ऑटो चालक के पैर में कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने गोली मार दी. अपराधी वहां से चालक को जख्मी करने के बाद ऑटो भी लेकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस वालों ने ऑटो चालक को प्राथमिक उपचार के लिए आईजीआईएमएस में भर्ती कराया है. साथ ही पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime : कटिहार में JDU नेता कैलाश महतो की हत्या, बदमाशों ने बीच बाजार मारी गोली
ऑटो चालक को मारी गोली: शास्त्री नगर इलाके स्थित एजी कॉलोनी पार्क के पास कुछ अपराधियों ने दीघा-आशियाना सड़क से ऑटो रिजर्व कर ले गया. चालक और यात्री के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते अपराधियों ने ऑटो चालक के पैर में गोली मार दी. ऑटो चालक की पहचान शिवपुरी गंजी फैक्ट्री निवासी जितेंद्र शाह के रुप में हुई है. वह मूल रूप से जमुई का निवासी है. यहां किराए के मकान में रहकर ऑटो चलाकर अपना जीवनयापन करता था.
"एजी कॉलोनी के पास एक ऑटो चालक के पैर में गोली मारकर कुछ अपराधी फरार हो गए. हमलोगों ने ऑटो चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. ऑटो चालक के पैर में गोली लगी है. वहीं अपराधी ऑटो भी लेकर फरार हो गए हैं".- रामशंकर सिंह, थानाध्यक्ष, शास्त्रीनगर थाना
अपराधी ऑटो लेकर फरार: ऑटो चालक पर गोलीबारी करने के बाद अपराधी वहां से ऑटो भी लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि एजी कॉलोनी के पास एक ऑटो चालक के पैर में गोली मारकर कुछ अपराधी फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद हमलोगों ने ऑटो चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. ऑटो चालक के पैर में गोली लगी है. वहीं अपराधी ऑटो भी लेकर फरार हो गए हैं. इधर पुलिस फरार अपराधियों की तलाशी में जुट गई है.