पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जहां बिक्रम थाना क्षेत्र (Bikram Police Station) में एक शिक्षक को गोली मारकर (Criminals Shot A Teacher In Patna) बुरी तरह घायल कर दिया गया. घटना के बाद उन्हें तुंरत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन गंभीर अवस्था में डॉक्टरों ने उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः पिता-पुत्र को सीने में सटाकर मारी गोली.. बाप के सामने ही बेटे ने तोड़ा दम
रजिस्ट्री ऑफिस के पास हुआ हादसाः बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम बिक्रम रजिस्ट्री ऑफिस के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया, जो अपने खेत की रजिस्ट्री को लिए रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे थे. घटना के बदमाश मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना एम्स रेफर कर दिया. शिक्षक के सिर में एक गोली फंसी हुई थी. इसलिए परिजन उन्हें लेकर तुरंत एम्स रवाना हो गए.
ये भी पढ़ेंः वैशाली में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, हत्या और लूटपाट की बना रहे थे योजना
गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में नाकाबंदीः घायल शिक्षक की पहचान पालीगंज थाने क्षेत्र के फतेहपुर (पैपुरा) निवासी अजीत कुमार शर्मा के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उसके बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी कर छापेमारी में जुट गई. हालांकि अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, इस पूरे मामले पर बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बिक्रम रजिस्ट्री कार्यालय के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारी गई है. परिजनों की तरफ से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार गोलीबारी की घटना क्यों हुई, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP