पटना(कंकड़बाग): प्रदेश में आपराधिक घटनाएं चरम पर है. ताजा मामला राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है. जहां एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है.
घटना पोस्टल पार्क इलाके की है. जहां घर में घुसे आधा दर्जन से ज्यादा हथियार बंद अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में युवक बहन को भी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल घायल का इलाज पटना के पीएमसीएच में जारी है. वहीं, मृतक संजय उर्फ लाला को पोस्टमार्टम के लिए पटना के पीएमसीएच भेजा गया है.
मृतक की बहन ने दी पूरी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए मृतक की बहन सोनल राज ने बताया कि रास्ते को लेकर आसपास रहने वाले लोगों से उनका कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी कारण स्थानीय लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया है. प्रत्यक्षदर्शी सोनल की मानें तो बुधवार की देर रात अचानक से आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद अपराधी उनके घर में घुसे और उसके भाई संजय उर्फ लाला को गोली मार दी.
विरोध करने पर बहन को भी मारा
प्रत्यक्षदर्शी सोनल का कहना है कि जब उसकी बहन एडवोकेट रंजू सिन्हा ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे भी बेरहमी से पीटा. सोनल ने छिपकर पूरी वारदात देखी और पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएमसीएच भेजा और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार मृत युवक का भी पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है.