पटना: राजधानी में अपराध चरम पर है. बेखौफ बदमाशों ने बुधवार को पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में अनिशाबाद गोलंबर के पास गोलीबारी की. बदमाशों सीपीडब्लूडी के इंजीनियर को जांघ में गोली मारी है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल की पहचान अमीरूल्ला अंसारी के रूप में हुई है.
वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सचिवालय डीएसपी राजेश कुमार और गर्दनीबाग थाने की टीम पहुंची. पुलिस टीम ने एम्बुलेंस से सीपीडब्लूडी इंजीनियर को हॉस्पिटल भेजा. इंजीनियर के जांघ में गोली लगी है. डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार रात की है. ऑफिस से घर जा रहे भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी और सीपीडब्लूडी के इंजीनियर अमीरुल्ला अंसारी जैसे ही सब्जी खरीदने के लिए अपनी कार से उतरे, अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. अपराधियों ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले अनीसाबाद में वारदात को अंजाम दिया.