पटना: राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. अपराधी इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एक ऐसी ही घटना में गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने किसान से तीन लाख रुपये लूट लिये.
यह भी पढ़ें- पटना में एक्सीडेंट के बाद बीच सड़क पर फाइटिंग, बवाल से बोरिंग कैनाल रोड पर लगा जाम
घटना अगमकुआं थाना (Agamkuan Police Station) क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित शनिदेव मंदिर के पास घटी. पीड़ित किसान महुली निवासी शेखर अपनी बाइक रोककर खड़े थे. इसी दौरान अपराधी आए और हथियार का भय दिखाकर पैसे लूट लिए. दिनदहाड़े हुई लूट से इलाके में सनसनी फैल गई. शेखर ने घटना की सूचना अगमकुआं थाना की पुलिस को दिया. मौके पर आई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़ित शेखर ने कहा, 'मैं कंकड़बाग स्थित आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की शाखा से तीन लाख रुपये निकाल कर आ रहा था. मंदिर के पास एक काम के चलते बाइक रोककर खड़ा था. पैसे से भरा बैग मैंने बाइक के हैंडल से टांग रखा था. अचानक अपराधी आए और बैग लूटकर भाग गए.'
"सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है. अपराधियों का शक्ल तो पता चल रहा है, लेकिन बाइक का नंबर नहीं दिख रहा है."- शेखर, पीड़ित किसान
यह भी पढ़ें- 14 साल बाद पत्नी हुई बेवफा तो पति पहुंचा थाना, बोला- 'साहब हम कहीं के नहीं रहे'