ETV Bharat / state

दानापुर में बदमाश बेखौफ: 24 घंटे में 2 वारदात, दोनों मामलों में पुलिस के हाथ खाली

दानापुर नगर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बीते दिनों अपराधियों ने एक सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और अब चेन छीनने के दौरान अपराधी ने महिला को गोली मार दी. इन दोनों मामलों में पुलिस को अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. दानापुर में अपराधियों का कहर

पटना
दानापुर में बदमाश बेखौफ
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 3:30 PM IST

पटना: दानापुर में आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बीते दिनों सफाईकर्मी संजय राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, अब राह चलते महिला से अपराधियों ने चेन छीनने के क्रम में गोली मार दी. इन दोनों मामलों में पुलिस को अबतक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है.

ये भी पढ़ें... बांका में दुष्कर्म और हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

अपराधियाें ने महिला को मारी गोली
मंगलवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेआम आर्य समाज मंदिर के समीप महिला किरण तिवारी के गले से सोने की चेन छीनकर भागने लगे. इसी दौरान किरण ने विरोध करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया था. इसी दरम्यान दूसरे बदमाश ने फायरिंग कर दिया. महिला के दाहिने पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गई . वहीं, थानाध्यक्ष अजीत कुमार साह ने बताया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें...कटिहार पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, हत्या मामले में थे फरार

सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या
वहीं, दूसरी ओर बीते दिनों मृतक संजय राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पत्नि दुर्गा देवी के बयान पर अज्ञात दो युवकों समेत मकान मालिक अजीत ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
दर्ज प्राथमिकी में दुर्गा देवी ने बताया कि रविवार की शाम अजीत ठाकुर उनके पति को बुलाकर शौचालय की टंकी के सफाई के लिए ले गए थे. जहां उनके घर के अंदर घुसकर दो युवकों ने पति संजय राम की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. इसके बाद भी पुलिस को हत्यारों का सुराग नहीं मिल सका है. दोनों वारदात से पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पटना: दानापुर में आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बीते दिनों सफाईकर्मी संजय राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, अब राह चलते महिला से अपराधियों ने चेन छीनने के क्रम में गोली मार दी. इन दोनों मामलों में पुलिस को अबतक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है.

ये भी पढ़ें... बांका में दुष्कर्म और हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

अपराधियाें ने महिला को मारी गोली
मंगलवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेआम आर्य समाज मंदिर के समीप महिला किरण तिवारी के गले से सोने की चेन छीनकर भागने लगे. इसी दौरान किरण ने विरोध करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया था. इसी दरम्यान दूसरे बदमाश ने फायरिंग कर दिया. महिला के दाहिने पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गई . वहीं, थानाध्यक्ष अजीत कुमार साह ने बताया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें...कटिहार पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, हत्या मामले में थे फरार

सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या
वहीं, दूसरी ओर बीते दिनों मृतक संजय राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पत्नि दुर्गा देवी के बयान पर अज्ञात दो युवकों समेत मकान मालिक अजीत ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
दर्ज प्राथमिकी में दुर्गा देवी ने बताया कि रविवार की शाम अजीत ठाकुर उनके पति को बुलाकर शौचालय की टंकी के सफाई के लिए ले गए थे. जहां उनके घर के अंदर घुसकर दो युवकों ने पति संजय राम की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. इसके बाद भी पुलिस को हत्यारों का सुराग नहीं मिल सका है. दोनों वारदात से पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.