ETV Bharat / state

बेखौफ अपराधियों ने बीती रात आलू व्यवसाई से की लूटपाट, पुलिस कर रही है जांच - mithapur

मीठापुर सब्जी मंडी में प्याज-आलू का गल्ला चलाने वाले व्यवसाई से अपराधियों ने हथियार के दम पर लूटपाट की. अपराधियों ने उनसे सोने की चेन और बाइक सहित नगद लूट लिए.

पीड़ित
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 3:21 AM IST

पटना: जिले में अपराध इन दिनों चरम पर है. सुशासन बाबू के लाख किये गए वादे कि बिहार अपराध मुक्त हो गया है, यह सरासर फेल नजर आ रहा है. दरअसल सचिवालय थाना क्षेत्र के यारपुर पुल पर दो बाइकसवार अपराधियों ने आलू व्यवसाइ से लूटपाट की.

यहां की है घटना
दरअसल, मीठापुर सब्जी मंडी में प्याज-आलू का गल्ला चलाने वाले व्यवसाई मनोज अपना गल्ला बंद कर देर रात पटेल नगर स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी अपराधियों ने यारपुर पुल के सचिवालय फर्लांग पर उनका पीछा करना शुरू कर दिया. अपराधियों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन जबतक मनोज कुछ समझ पाता तबतक दो बाइकसवार अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और हथियार के बल पर पीड़ित की बाइक, सोने की चेन और कुछ नगद छीन लिए.

मामले की जांच करती पुलिस
दहशत में अन्य व्यापारी
इस घटना की सूचना से आसपास के माहौल में सन्नाटा पसरा है. इस घटना के बाद से मीठापुर सब्जी मंडी के दर्जनों व्यवसाई दहशत में हैं.
मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी से अपराधियों को चिन्हित करने का काम कर रही है. हालांकि अबतक कोई ठोस सुबूत पुलिस के हाथ नहीं लग सका है.

पटना: जिले में अपराध इन दिनों चरम पर है. सुशासन बाबू के लाख किये गए वादे कि बिहार अपराध मुक्त हो गया है, यह सरासर फेल नजर आ रहा है. दरअसल सचिवालय थाना क्षेत्र के यारपुर पुल पर दो बाइकसवार अपराधियों ने आलू व्यवसाइ से लूटपाट की.

यहां की है घटना
दरअसल, मीठापुर सब्जी मंडी में प्याज-आलू का गल्ला चलाने वाले व्यवसाई मनोज अपना गल्ला बंद कर देर रात पटेल नगर स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी अपराधियों ने यारपुर पुल के सचिवालय फर्लांग पर उनका पीछा करना शुरू कर दिया. अपराधियों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन जबतक मनोज कुछ समझ पाता तबतक दो बाइकसवार अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और हथियार के बल पर पीड़ित की बाइक, सोने की चेन और कुछ नगद छीन लिए.

मामले की जांच करती पुलिस
दहशत में अन्य व्यापारी
इस घटना की सूचना से आसपास के माहौल में सन्नाटा पसरा है. इस घटना के बाद से मीठापुर सब्जी मंडी के दर्जनों व्यवसाई दहशत में हैं.
मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी से अपराधियों को चिन्हित करने का काम कर रही है. हालांकि अबतक कोई ठोस सुबूत पुलिस के हाथ नहीं लग सका है.
Intro:अपराधियो ने एक बार फिर दिया लूटकांड को अंजाम , पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के यारपुर पुल पर बाइक सवार अपराधियों ने आलू प्याज व्यवसाई से देर रात हथियार के बलपर लूटी मोटरसाइकिल औऱ सोने की चेन ...घटना स्थल पर पहुची दो थानों की पुलिस , आस पास के इलाकों में लगे सिसिटीबी से अपराधियो को चिन्हित करने किया प्रयाश ...




Body:दरसल मीठापुर सब्जीमंडी में प्याज आलू का गल्ला चलाने वाले व्यवसाई मनोज अपना गल्ला बंद कर देर रात पटेल नगर स्थित अपने घर जा रहे तभी अपराधियो ने यारपुर पुल के सचिवालय फर्लांग पर पीछे दो बाइक से आ रहे अपराधियो ने उन्हें रुकने को कहा जबतक मनोज कुछ समझ पाते तबतक दो बाइक पर सवार चार अपराधियो ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रुकवाया और हथियार के बलपर मनोज की बाइक सहित उनके गले की सोने की चैन भी छीन ली ....




Conclusion:वही घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुचे दर्जनों मीठापुर सब्जीमंडी के कई व्यसाई दहशत में दिखे ....

देर रात तक घटनास्थल पर पहुची दो थानों की पुलिस ने कई इलाकों की सघन जाच में जुट गई नजर आई ....इसके साथ ही पुल के आसपास के क्षेत्रों के सिसिटीबी खंगलाने में जुटी रही पुलिस , हालांकि पुलिस के हाथ देर रात तक खाली ही रहे कई सिसिटीबी कैमरे खंगलाने पर भी अपराधियो की पहचान नही हो सकी .......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.