पटना (मसौढ़ी): बिहार के राजधानी पटना स्थित मसौढ़ी में एक बार फिर बैखोफ अपराधियों ने मारपीट कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला मसौढ़ी थाना (Masaurhi Police Station) क्षेत्र के गणेश टोला गांव की है. यहां मामूली विवाद को लेकर अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए 7 राउंड हवाई फायरिंग (Aerial Firing) की. इस मामल में पुलिस घटनास्थल पहुंच कर जांच शुरू कर दी. साथ पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही गरजने लगी बंदूकें, नकाबपोश बदमाशों ने शख्स को मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सड़क पर खेल रहे मरांझी देवी के बच्चे को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. जिसमें बच्चा जख्मी हो गया. जख्मी बच्चे के पिता ने जब इस बात का विरोध जताया तो स्कॉर्पियो सवार शंकर पासवान बच्चे के पिता को धमकी देते हुए घटनास्थल से चला गया. वहीं, कुछ देर बाद वह अपने 5-6 साथियों के साथ घटनास्थल पर वापस आ धमका और हथियार निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा.
फायरिंग करने के दौरान उन्होंने मरांझी देवी और उसके पति तनु बिंद को धमकी देते हुए कहा कि दोबारा इस तरह की हरकत की तो गोली तुम्हारे अगल-बगल से नहीं तुम्हारे सिर को चीरती हुई निकल जाएगी. यह कह कर सभी उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट करने लगे और दहशत फैलाने के लिए 7 राउंड हवाई फायरिंग कर डाली. इस घटना के बाद सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए.
वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अपराधियों के गिरफ्तार करने के लिए इलाके में छापेमारी करने लगी. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी मसौढ़ी थाने में दर्ज की है.
मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बांकियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. हालांकि, इस घटना के बाद गांव में गांव में दहशत व्याप्त है.
यह भी पढ़ें - गया में मॉर्निंग वॉक से लौट रहे पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, PMCH रेफर