ETV Bharat / state

पटना में बदमाशों ने व्यवसायी के घर पर किया हमला, तोड़फोड़ और लूट की घटना को दिया अंजाम - तोड़फोड़ और लूट को दिया अंजाम

राजधानी पटना में अपराधियों के हौसलों लगातार बुलंद (Crime In Patna) हैं. शनिवार रात 10 से 15 की संख्या में अपराधियों ने बिहटा में एक व्यवसायी के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान पत्थरबाजी में व्यवसायी घायल हो गए, वहीं उनकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पढ़े पूरी खबर..

व्यवसायी के घर पर हमला
व्यवसायी के घर पर हमला
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 10:46 PM IST

पटनाः राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर मोहल्ले में 10 से 15 की संख्या में अपराधियों ने एक व्यवसायी के घर पर अचानक हमला (Criminals Attacked On Businessman House in Patna) कर दिया. इस दौरान व्यवसायी के साथ मारपीट की और घर के सामने लगे कार को ईंट-पत्थर से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. हमलावर व्यवसायी से 25-30 हजार रुपये नकद, कार के दस्तावेज और गले से सोने की चेन भी छीनकर फरार हो गए.

इन्हें भी पढ़ें- मुनाफे का कारोबार गिर गाय.. जिसके दूध से बढ़ती है इम्युनिटी.. जानिए इस देसी नस्ल के फायदे

घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पहुंची और फरार बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई. फिलहाल घर के मालिक रम्भू कुमार गुप्ता ने डिक्की कुमार और राहुल कुमार के अलावा 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है.

पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात अपने कार से कृष्णा नगर स्थित घर पहुंचकर कार को पार्क कर रहे थे. इसी बीच पीछे से घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने कार पर पथराव शुरू कर दिया. इस हमले में काफी चोट के बावजूद वो बच गये, लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा बाइक सवार बदमाशों ने घर पर जमकर पथराव किया, जिसमें घर में रह रही महिला समेत अन्य सभी लोग जैसे-तैसे अपनी जान बचाने के लिए छुप गए. वहीं जाते-जाते बाइक सवार बदमाशों जान से मारने की धमकी भी दी.

पीड़ित परिवार की सदस्य ने बताया कि दो दिन पहले किसी बात को लेकर मोहल्ले के ही युवकों से विवाद हुआ था. इसके बाद से युवकों की ओर से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इस घटना के बाद से घर के लोग पूरी तरह डरे और सहमे हैं. पीड़ित परिवार ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

मामले पर थानाअध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात बिहटा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ले में बाइक सवार बदमाशों ने घर पर चढ़कर पथराव किया है. साथ ही घर के मालिक की कार को भी क्षतिग्रस्त किया है. घटना के पीछे पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. मामला दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

इन्हें भी पढ़ें- नालंदा जहरीली शराब मामले की मुख्य आरोपी सुनीता देवी गिरफ्तार!

इन्हें भी पढ़ें-डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का दो टूक- 'किस बात का गुस्सा दिखा रहे VIP प्रमुख मुकेश सहनी'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर मोहल्ले में 10 से 15 की संख्या में अपराधियों ने एक व्यवसायी के घर पर अचानक हमला (Criminals Attacked On Businessman House in Patna) कर दिया. इस दौरान व्यवसायी के साथ मारपीट की और घर के सामने लगे कार को ईंट-पत्थर से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. हमलावर व्यवसायी से 25-30 हजार रुपये नकद, कार के दस्तावेज और गले से सोने की चेन भी छीनकर फरार हो गए.

इन्हें भी पढ़ें- मुनाफे का कारोबार गिर गाय.. जिसके दूध से बढ़ती है इम्युनिटी.. जानिए इस देसी नस्ल के फायदे

घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पहुंची और फरार बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई. फिलहाल घर के मालिक रम्भू कुमार गुप्ता ने डिक्की कुमार और राहुल कुमार के अलावा 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है.

पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात अपने कार से कृष्णा नगर स्थित घर पहुंचकर कार को पार्क कर रहे थे. इसी बीच पीछे से घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने कार पर पथराव शुरू कर दिया. इस हमले में काफी चोट के बावजूद वो बच गये, लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा बाइक सवार बदमाशों ने घर पर जमकर पथराव किया, जिसमें घर में रह रही महिला समेत अन्य सभी लोग जैसे-तैसे अपनी जान बचाने के लिए छुप गए. वहीं जाते-जाते बाइक सवार बदमाशों जान से मारने की धमकी भी दी.

पीड़ित परिवार की सदस्य ने बताया कि दो दिन पहले किसी बात को लेकर मोहल्ले के ही युवकों से विवाद हुआ था. इसके बाद से युवकों की ओर से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इस घटना के बाद से घर के लोग पूरी तरह डरे और सहमे हैं. पीड़ित परिवार ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

मामले पर थानाअध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात बिहटा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ले में बाइक सवार बदमाशों ने घर पर चढ़कर पथराव किया है. साथ ही घर के मालिक की कार को भी क्षतिग्रस्त किया है. घटना के पीछे पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. मामला दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

इन्हें भी पढ़ें- नालंदा जहरीली शराब मामले की मुख्य आरोपी सुनीता देवी गिरफ्तार!

इन्हें भी पढ़ें-डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का दो टूक- 'किस बात का गुस्सा दिखा रहे VIP प्रमुख मुकेश सहनी'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.