पटनाः अररिया जिला अंतर्गत नरपतगंज थाने क्षेत्र निवासी पिता-पुत्र ने पटना हाई कोर्ट में एक आपराधिक रिट याचिका दायर कर पुलिसिया ज्यादती की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. याचिकाकर्ता गोपाल प्रसाद मंडल ने कहा है कि नरपतगंज ब्लॉक में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर हुए शिक्षक बहाली का मामला सामने आया. उनलोगों ने जब इसे उजागर किया, तो स्थानीय मुखिया बौखला गए.
ये भी पढ़ेंः सर्वदलीय बैठक से पहले CM नीतीश आज कोरोना के बढ़ते मामलों की करेंगे समीक्षा
उन्होंने कहा कि मुखिया ने नरपतगंज और फारविसगंज के एसएचओ से मिलीभगत कर कई झूठे मुकदमे हमारे खिलाफ दर्ज करा दिये और धमकी भी दी गई. मेरा पूरा परिवार दहशत में जी रहा है.
'पुलिस लगभग आधे दर्जन झूठे मुकदमे दायर कर चुकी है. राज्य के आला अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मेरे मुवक्किल का पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है. उन्हें पुलिस से निष्पक्ष न्याय की उम्मीद नहीं है. इसीलिए यह याचिका दायर की गई है, ताकि हाई कोर्ट से न्याय मिल सके.' - डॉ. शशि एस किशोर, अधिवक्ता