ETV Bharat / state

बेऊर जेल से रंगदारी मांग रहे कैदी, ज्वेलर्स से बोला- 'गोल्ड अंगूठी दो, नहीं तो ठोक देंगे' - Extortion

पटना में एक बार फिर रंगदारी (Extortion) का मामला सामने आया है. बेऊर जेल (Beur Jail) में बंद कुख्यात अपराधियों ने सोना कारोबारी से रंगदारी में सोने के अंगूठी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी भी दी है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:08 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर (Naubatpur) में अपराधियों ने ओम ज्वेलर्स दुकान के मालिक अमित कुमार से रंगदारी (Extortion) में सोने के अंगूठी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी भी दी है. अपराधियों की धमकी के बाद से स्वर्ण व्यापारी और उसका पूरा परिवार दहशत में है. डरे सहमे कारोबारी अमित कुमार ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत की है.

ये भी पढ़ें- Patna Crime News:कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इधर, मामला दर्ज होते ही पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और मोबाइल नंबर के आधार पर जब इसका पूरा इतिहास खंगाला गया तो सभी के होश उड़ गए. मोबाइल का टावर लोकेशन पटना के बेऊर जेल (Beur Jail) का बताने लगा. नौबतपुर थानेदार सम्राट दीपक ने कहा कि टावर लोकेशन के आधार पर ये स्पष्ट है कि बेऊर जेल में बंद अपराधियों ने मोबाइल से रंगदारी की मांग की है. उन्होंने आगे कहा कि रंगदारी मांगने वाले का पता चल गया है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पटनाः बेऊर जेल में छापेमारी, तीन मोबाइल और चार्जर बरामद

दरअसल, पुलिस के अनुसार बेऊर जेल से मोबाइल पर अपराधियों ने 9 भर सोने की अंगूठी की रंगदारी मांगी. हालांकि, पटना के बेऊर जेल से रंगदारी मांगना या किसी आपराधिक वारदात में संलिप्त होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसी वारदात सामने आई हैं, जिसमें जेल में बैठे कुख्यात अपराधी अपने अपने गुर्गों के जरिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है.

पटना से सटे नौबतपुर इलाका रंगदारी मामले में काफी आगे है. पिछले कई सालों से व्यापारियों से अपराधी रंगदारी मांगने का काम कर रहे थे. कुछ महीनों से नौबतपुर इलाका शांत था, लेकिन एक बार फिर रंगदारी का मामला सामने आया है. इस बार पटना के बेऊर जेल में बंद अपराधियों ने फोन के जरिए स्वर्ण व्यवसायी से एक बार फिर रंगदारी मांगी है. नौबतपुर में रंगदारी को लेकर अब तक कई हत्याएं भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- पति से छीना बैग तो 'पीटी उषा' बनी पत्नी, आरोपी को दबोचकर पुलिस के किया हवाले

दरअसल, राजधानी पटना के बेऊर जेल में नौबतपुर और उसके आसपास के इलाकों के कई कुख्यात अपराधी बंद हैं जो पहले किडनैपिंग, हत्या और रंगदारी जैसी वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इनमें से कई अपराधी वर्तमान में भी जेल में बंद है. वो वहीं से अपने आपराधिक साम्राज्य को चला रहे हैं. वहीं, पुलिस इस मामले में भी नौबतपुर के कई अपराधियों के कनेक्शन को खंगालने में जुट गई है.

बता दें कि पटना के बेऊर जेल में गैंगस्टर पिंटू सिंह, पंकज सिंह, नक्सली अजय कानू, विवेका पहलवान, श्याम बाबू यादव जैसे बड़े गैंगस्टर के साथ-साथ 20 की संख्या में आतंकवादी बंद है. बेऊर जेल प्रशासन ने ईटीवी भारत से टेलिफोनिक बातचीत के दौरान बताया कि मीडिया के द्वारा उन्हें इस बात की जानकारी प्राप्त हुई है. उनके द्वारा लगातार हर वार्ड में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार के जेलों में अब नहीं चलेगा खेल! जेल अधीक्षक को छोड़कर कोई नहीं कर सकता फोन का इस्तेमाल

वहीं, बेऊर जेल के अधीक्षक ने इस बात को ना तो खारिज किया है और ना ही पुष्टि की है. उन्होंने दावा किया कि जेल अधीक्षक होने के नाते हम यह जरूर कह सकते हैं कि इस तरह की घटनाओं में हम कमी ला सकते हैं, लेकिन पूर्ण रूप से खत्म कर सकें यह दावा करना सही नहीं होगा. इस तरह की रंगदारी मांगने वाली घटना कोई बड़े अपराधी नहीं कर सकते हैं, छोटे किसी अपराधी की करतूत हो सकती है. हम पूर्ण रूप से जांच अभियान चला रहे हैं.

पटना: बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर (Naubatpur) में अपराधियों ने ओम ज्वेलर्स दुकान के मालिक अमित कुमार से रंगदारी (Extortion) में सोने के अंगूठी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी भी दी है. अपराधियों की धमकी के बाद से स्वर्ण व्यापारी और उसका पूरा परिवार दहशत में है. डरे सहमे कारोबारी अमित कुमार ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत की है.

ये भी पढ़ें- Patna Crime News:कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इधर, मामला दर्ज होते ही पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और मोबाइल नंबर के आधार पर जब इसका पूरा इतिहास खंगाला गया तो सभी के होश उड़ गए. मोबाइल का टावर लोकेशन पटना के बेऊर जेल (Beur Jail) का बताने लगा. नौबतपुर थानेदार सम्राट दीपक ने कहा कि टावर लोकेशन के आधार पर ये स्पष्ट है कि बेऊर जेल में बंद अपराधियों ने मोबाइल से रंगदारी की मांग की है. उन्होंने आगे कहा कि रंगदारी मांगने वाले का पता चल गया है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पटनाः बेऊर जेल में छापेमारी, तीन मोबाइल और चार्जर बरामद

दरअसल, पुलिस के अनुसार बेऊर जेल से मोबाइल पर अपराधियों ने 9 भर सोने की अंगूठी की रंगदारी मांगी. हालांकि, पटना के बेऊर जेल से रंगदारी मांगना या किसी आपराधिक वारदात में संलिप्त होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसी वारदात सामने आई हैं, जिसमें जेल में बैठे कुख्यात अपराधी अपने अपने गुर्गों के जरिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है.

पटना से सटे नौबतपुर इलाका रंगदारी मामले में काफी आगे है. पिछले कई सालों से व्यापारियों से अपराधी रंगदारी मांगने का काम कर रहे थे. कुछ महीनों से नौबतपुर इलाका शांत था, लेकिन एक बार फिर रंगदारी का मामला सामने आया है. इस बार पटना के बेऊर जेल में बंद अपराधियों ने फोन के जरिए स्वर्ण व्यवसायी से एक बार फिर रंगदारी मांगी है. नौबतपुर में रंगदारी को लेकर अब तक कई हत्याएं भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- पति से छीना बैग तो 'पीटी उषा' बनी पत्नी, आरोपी को दबोचकर पुलिस के किया हवाले

दरअसल, राजधानी पटना के बेऊर जेल में नौबतपुर और उसके आसपास के इलाकों के कई कुख्यात अपराधी बंद हैं जो पहले किडनैपिंग, हत्या और रंगदारी जैसी वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इनमें से कई अपराधी वर्तमान में भी जेल में बंद है. वो वहीं से अपने आपराधिक साम्राज्य को चला रहे हैं. वहीं, पुलिस इस मामले में भी नौबतपुर के कई अपराधियों के कनेक्शन को खंगालने में जुट गई है.

बता दें कि पटना के बेऊर जेल में गैंगस्टर पिंटू सिंह, पंकज सिंह, नक्सली अजय कानू, विवेका पहलवान, श्याम बाबू यादव जैसे बड़े गैंगस्टर के साथ-साथ 20 की संख्या में आतंकवादी बंद है. बेऊर जेल प्रशासन ने ईटीवी भारत से टेलिफोनिक बातचीत के दौरान बताया कि मीडिया के द्वारा उन्हें इस बात की जानकारी प्राप्त हुई है. उनके द्वारा लगातार हर वार्ड में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार के जेलों में अब नहीं चलेगा खेल! जेल अधीक्षक को छोड़कर कोई नहीं कर सकता फोन का इस्तेमाल

वहीं, बेऊर जेल के अधीक्षक ने इस बात को ना तो खारिज किया है और ना ही पुष्टि की है. उन्होंने दावा किया कि जेल अधीक्षक होने के नाते हम यह जरूर कह सकते हैं कि इस तरह की घटनाओं में हम कमी ला सकते हैं, लेकिन पूर्ण रूप से खत्म कर सकें यह दावा करना सही नहीं होगा. इस तरह की रंगदारी मांगने वाली घटना कोई बड़े अपराधी नहीं कर सकते हैं, छोटे किसी अपराधी की करतूत हो सकती है. हम पूर्ण रूप से जांच अभियान चला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.