पटना: बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार सत्ता पर काबिज हुई है और अगर हम बात करे राज्य में 'सुशासन' की सरकार की, तो सरकार गठन के बाद पूरे बिहार में अपराध के चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. 2020 के नवंबर महिने में चुनाव सम्पन्न होने के बाद अपराध का ग्राफ और बढ़ गया है. सीएम नीतीश कुमार अपराध को नियंत्रण करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ भले ही बैठक कर रहे हों. लेकिन सूबे से क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है.
नवंबर माह में हुईं आपराधिक घटनाएं
- 29-11-2020 : पटना में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने महिला को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
- 27-11-2020 : मोतिहारी में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
- 26-11-2020 : बेलदौर प्रखंड के चोढली पंचायत के मुखिया शहनाज खातून के पति कौशर अली को अपराधियों ने पंचायत के दौरान मारी गोली
- 26-11-2020 : नालंदा में हत्या कर शव को फंदे से लटकाया, दामाद और समधी पर हत्या का आरोप
- 24-11-2020 : कटिहार में अज्ञात अपराधियों ने दैनिक अखबार के पत्रकार के पिता को मारी गोली
- 24-11-2020 : नांलदा जिले से सटे सीमावर्ती इलाके के बेलछी थाना क्षेत्र इलाके के गणिचक गांव में किसान की गोली मारकर हत्या
- 24-11-2020 : पटना में पूर्व मुखिया संजय वर्मा की हत्या
- 23-11-2020 : औरंगाबाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
- 22-11-2020 : मेडिकल कॉलेज के जेएस हॉस्टल में 7 लाख की चोरी का आरोप लगाकर सफाई कर्मी महिला की बेरहमी से पिटाई
- 20-11-2020 : परवत्ता थाना सलारपुर में भाई ने मारी भाई को गोली
- 16-11-2020 : अररिया नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला स्थित पूर्व नगर पार्षद शीतल मंडल के घर स्थित दुकान में व्यवसाई और एनजीओ संचालक रिंकू वर्मा को मारी गई गोली
- गड़खा में अपराधियों ने चाचा-भतीजे को गोलियो से भूना,अपराधी समेत तीन की मौत
- 16-11-2020 : को पश्चिम चंपारण में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
- 16-11-2020 : को मोकामा टाल के क्षेत्र राम नगर गांव में देर रात अपराधियों ने एक वृद्ध किसान त्रिवेणी यादव को में गोलियों से भून दिया
क्राइम की अन्य वारदातों के लिए क्लिक करें- जागते रहो बिहार
कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों समेत सभी जिलों के एसपी साथ बैठक कर चुके हैं. इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध पर काबू रखें और कानून व्यवस्था बनाए रखें. राज्य में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने को कहा. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अपराधियों में कानून का भय पैदा करें. सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती और बढ़ाएं. वरीय अधिकारी स्वयं भी गश्ती पर निकलें. उन्होंने हिदायद दी कि किसी भी स्तर पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश:-
- किसी भी स्तर पर लापरवाही में तत्काल कार्रवाई
- अपराधियों में कानून का भय पैदा करें
- सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती और बढ़ायें
- खुफिया तंत्र को और सृदढ़ करें, ताकि सही सूचना और तेजी से मिल सके
- प्रमुख शहरों में सीसीटीवी व कॉल सेंटर/हेल्प लाईन की व्यवस्था सुनिश्चित करें.