ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़हाट से क्यों गूंज उठता है बिहार, अपराधियों को कौन दे रहा हथियार?

बिहार में अपराधियों के हौसले इसलिए ही बुलंद दिखाई दे रहे हैं क्योंकि सूबे में अवैध हथियार की खान मौजूद है. पुलिस को इस दिशा में सख्त कार्रवाई करनी होगी. वरना गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ क्राइम ग्राफ हर रोज बढ़ता नजर आएगा. पढे़ं और देखें ये रिपोर्ट

बिहार
बिहार
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 11:11 PM IST

पटना : बिहार में अपराध चरम सीमा पर है. अपराधी हर रोज किसी ना किसी की गोली मारकर हत्या कर देते हैं. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी हो जाता है कि इनके पास ये हथियार आते कहां से हैं.

साल 2018, बिहार के मुंगेर में हुई छापेमारी में एके-47 की बरामदगी ने ये जगजाहिर कर दिया कि सूबे में अपराध क्यों चरम सीमा पर है. जिले में उस समय जो पुलिसिया गदर मचा, उस कार्रवाई में 22 एके-47 बरामदी हुईं. एनआईए की चार्जशीट रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इनमें से 6 एके-47 जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से निकाली गईं थीं. अब मुंगेर की ही बात करें, तो पिछले कुछ महीने में यहां से फिर एक बार बड़ें पैमाने पर हथियारों की बरामदगी हुई है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

मुंगेर, 04 अक्टूबर 2020
असरगंज और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जिला आसूचना इकाई द्वारा की गई कार्रवाई में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 7.65 एमएम की पांच पिस्टल, एक छह चक्रीय रिवाल्वर, छह कट्टा, 7.65 एमएम की 50 जिदा गोलियां, .315 बोर की 6 गोलियां व रिवाल्वर की एक गोली बरामद की गई है.

मुंगेर,19 अक्टूबर 2020
मुंगेर में धड़ल्ले से चल रहे अवैध हथियारों की तस्करी पर पुलिस ने अपनी दबिश दी. तलाशी में कुल ग्यारह छोटे-बड़े देसी पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस द्वारा पहाड़ी के खंडहर में की गई तलाशी में बरामद हथियारों में चार लॉन्ग बैरल देसी पिस्टल और सात देसी कट्टा शामिल हैं.

हथियारों की बरामदगी
हथियारों की बरामदगी

मुंगेर, 23 अक्टूबर 2020

दियारा इलाके में हथियार तस्करों के मूवमेंट और आर्म्स डीलिग की सूचना पर की गई कार्रवाई के दौरान काफी हथियार और गोलियां बरामद की गई. कार्रवाई के दौरान आठ देशी पिस्तौल, एक मास्केट, 7.65 एमएम बोर की 270 गोलियां, .315 बोर की 10 गोलियां, 30 बोर की 65 गोलियां, नाइन एमएम की 14 गोलियां बरामद की गई है.

भागलपुर में हथियार तस्करी का नेटवर्क
22 नवंबर 2020 : यहां हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क का भागलपुर-नवगछिया पुलिस की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश किया था. जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में हथियार के साथ गिरफ्तार मुहम्मद गुलजार के जरिए बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने में पुलिस को सफलता मिली थी. गुलजार के पास से पुलिस ने 9 एमएम के पांच पिस्टल, दस मैगजीन, 20 कारतूस बरामद किए थे.

नक्सली इलाकों से हथियार बरामद
नक्सली इलाकों से हथियार बरामद

कैमूर: चार हथियार तस्कर गिरफ्तार
28 नवंबर, 2020: जिले में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ. चैनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक राइफल, दो देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, दो खोखा, भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए.

पूर्णिया: बंगाल जा रहे दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
02 दिसंबर 2020 : बिहार की पूर्णिया पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्रवानी रोड स्थित एटीयाना टूर एंड ट्रेवल्स के बस से 2 तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से 11 हथियार बरामद किए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ की अगुवाई में हुई छापेमारी में जिला पुलिस को यह सफलता मिली है.

एके-47 का केंद्र है मुंगेर
एके-47 का केंद्र है मुंगेर

स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े
वहीं, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले 10 वर्षों में 24 हजार 677 अवैध हथियार बरामद हुए. जबकि, एक लाख 22 हजार से अधिक जिंदा कारतूस भी मिले. बम से लेकर मिनी गन फैक्ट्री तक का भंडाफोड़ भी हुआ. इसके बावजूद तस्करी कम नहीं हुई.

हथियार बरामदगी के आंकड़े
हथियार बरामदगी के आंकड़े

मुंगेर में अवैध हथियारों का जखीरा!
बिहार में अवैध हथियारों के निर्माण के मामले में मुंगेर का नाम सबसे आगे है. मुंगेर में हथियारों का इतिहास मीरकासिम के समय से चला आ रहा है. यहां एक तरफ जहां वैध हथियार निर्माण होते थे तो उसी के साथ दूसरी हथियारों का वैध कारोबार अवैध हथियार निर्माण में तब्दील हो गया. इसी के साथ धीरे-धीरे मुंगेर हथियारों के एसेम्बल और फिनिशिंग का अड्डा बना गया. यहां देसी कट्टा, 9 एमएम पिस्टल सहित कई हथियार बनाए जाते है.

यहां के बने हथियारों की दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मुंबई, नागालैंड आदि राज्यों में बड़ी डिमांड है. इन राज्यों में मुंगेर में बने अवैध हथियार अवैध तरीके से ही पहुंचाए भी जाते हैं. हालांकि, कोरोना और लॉकडाउन के कारण जिले में हथियारों की तस्करी व अवैध हथियार निर्माण में भी कमी आयी है.

मुंगेर पुलिस के मुताबिक, जनवरी 2020 से सितंबर अब तक मुंगेर पुलिस ने 169 हथियारों की बरामदगी की है. जबकि अवैध हथियार बनाने वाली 25 मिनी गन फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया है. इतना ही नहीं इस दौरान पुलिस ने 2000 राउंड से अधिक जिंदा कारतूस की भी बरामदगी की है.

यहां आपको बता दें कि, साल 2019 में सेना को सप्लाई 22 एके 47 के साथ एके 47 के पार्ट्स की बरामदगी की गई. इस मामले में मुंगेर और एमपी के जबलपुर के लगभग 3 दर्जन तस्कर और खरीदार गिरफ्तार किए गए.

  • 19 सितंबर 2020 में राजधानी पटना के मीठापुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ द्वारा मुंगेर से तस्करी कर लाए जा रहे 8 पिस्टल को मैगजीन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए.
  • 11 जून 2020 में हेमजापुर ओपी पुलिस ने एनएच 80 पर वाहन चेकिंग के दौरान 3 आर्म्स तस्कर को 2 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया.
  • 12 जुलाई 2020 को वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत आईटीसी मैदान से मुंगेर पुलिस ने अवैध हथियारों की डिलिंग करते 5 हथियार तस्करों को 4 पिस्टल और 8 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया था.
  • जून 2020 : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की कार्रवाई में तीन पिस्टल, 6 मैगजीन और एक मास्केट, एक साथ दो अंतरजिला हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
  • 28 अगस्त 2020 : मुंगेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय अपराधी गिरोह के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया. पिस्टल, देशी कट्टा, कारतूस और आई फोन भी बरामद किए गए. गिरफ्तार अपराधी पटना, जहानाबाद, अरवल और मुंगेर के रहने वाले थे.
  • 3 सितंबर 2020 को नक्सल प्रभावित शामपुर ओपी के रामगिरिया पहाड़ी के जंगलों में चल रहीं मिनी गन फैक्ट्रियों पर मुंगेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान पांच मिनी गन फैक्ट्रियां पकड़ी गईं. दो पिस्टल, एक कट्टा, छह गोलियां, 9 अर्ध निर्मित पिस्टल के साथ तीन हथियार निर्माता गिरफ्तार किए गए.
  • 05 सितंबर 2020 को 8 नक्सली सहित 10 गिरफ्तार किए गए और उनके पास से ढेरों हथियार व कारतूस बरामद हुए. 24 सितंबर 2020 को तीन पिस्टल तथा दो मैगजीन के साथ दो हथियार तस्कर गिरफ्तार किए गए.

पटना : बिहार में अपराध चरम सीमा पर है. अपराधी हर रोज किसी ना किसी की गोली मारकर हत्या कर देते हैं. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी हो जाता है कि इनके पास ये हथियार आते कहां से हैं.

साल 2018, बिहार के मुंगेर में हुई छापेमारी में एके-47 की बरामदगी ने ये जगजाहिर कर दिया कि सूबे में अपराध क्यों चरम सीमा पर है. जिले में उस समय जो पुलिसिया गदर मचा, उस कार्रवाई में 22 एके-47 बरामदी हुईं. एनआईए की चार्जशीट रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इनमें से 6 एके-47 जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से निकाली गईं थीं. अब मुंगेर की ही बात करें, तो पिछले कुछ महीने में यहां से फिर एक बार बड़ें पैमाने पर हथियारों की बरामदगी हुई है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

मुंगेर, 04 अक्टूबर 2020
असरगंज और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जिला आसूचना इकाई द्वारा की गई कार्रवाई में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 7.65 एमएम की पांच पिस्टल, एक छह चक्रीय रिवाल्वर, छह कट्टा, 7.65 एमएम की 50 जिदा गोलियां, .315 बोर की 6 गोलियां व रिवाल्वर की एक गोली बरामद की गई है.

मुंगेर,19 अक्टूबर 2020
मुंगेर में धड़ल्ले से चल रहे अवैध हथियारों की तस्करी पर पुलिस ने अपनी दबिश दी. तलाशी में कुल ग्यारह छोटे-बड़े देसी पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस द्वारा पहाड़ी के खंडहर में की गई तलाशी में बरामद हथियारों में चार लॉन्ग बैरल देसी पिस्टल और सात देसी कट्टा शामिल हैं.

हथियारों की बरामदगी
हथियारों की बरामदगी

मुंगेर, 23 अक्टूबर 2020

दियारा इलाके में हथियार तस्करों के मूवमेंट और आर्म्स डीलिग की सूचना पर की गई कार्रवाई के दौरान काफी हथियार और गोलियां बरामद की गई. कार्रवाई के दौरान आठ देशी पिस्तौल, एक मास्केट, 7.65 एमएम बोर की 270 गोलियां, .315 बोर की 10 गोलियां, 30 बोर की 65 गोलियां, नाइन एमएम की 14 गोलियां बरामद की गई है.

भागलपुर में हथियार तस्करी का नेटवर्क
22 नवंबर 2020 : यहां हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क का भागलपुर-नवगछिया पुलिस की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश किया था. जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में हथियार के साथ गिरफ्तार मुहम्मद गुलजार के जरिए बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने में पुलिस को सफलता मिली थी. गुलजार के पास से पुलिस ने 9 एमएम के पांच पिस्टल, दस मैगजीन, 20 कारतूस बरामद किए थे.

नक्सली इलाकों से हथियार बरामद
नक्सली इलाकों से हथियार बरामद

कैमूर: चार हथियार तस्कर गिरफ्तार
28 नवंबर, 2020: जिले में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ. चैनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक राइफल, दो देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, दो खोखा, भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए.

पूर्णिया: बंगाल जा रहे दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
02 दिसंबर 2020 : बिहार की पूर्णिया पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्रवानी रोड स्थित एटीयाना टूर एंड ट्रेवल्स के बस से 2 तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से 11 हथियार बरामद किए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ की अगुवाई में हुई छापेमारी में जिला पुलिस को यह सफलता मिली है.

एके-47 का केंद्र है मुंगेर
एके-47 का केंद्र है मुंगेर

स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े
वहीं, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले 10 वर्षों में 24 हजार 677 अवैध हथियार बरामद हुए. जबकि, एक लाख 22 हजार से अधिक जिंदा कारतूस भी मिले. बम से लेकर मिनी गन फैक्ट्री तक का भंडाफोड़ भी हुआ. इसके बावजूद तस्करी कम नहीं हुई.

हथियार बरामदगी के आंकड़े
हथियार बरामदगी के आंकड़े

मुंगेर में अवैध हथियारों का जखीरा!
बिहार में अवैध हथियारों के निर्माण के मामले में मुंगेर का नाम सबसे आगे है. मुंगेर में हथियारों का इतिहास मीरकासिम के समय से चला आ रहा है. यहां एक तरफ जहां वैध हथियार निर्माण होते थे तो उसी के साथ दूसरी हथियारों का वैध कारोबार अवैध हथियार निर्माण में तब्दील हो गया. इसी के साथ धीरे-धीरे मुंगेर हथियारों के एसेम्बल और फिनिशिंग का अड्डा बना गया. यहां देसी कट्टा, 9 एमएम पिस्टल सहित कई हथियार बनाए जाते है.

यहां के बने हथियारों की दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मुंबई, नागालैंड आदि राज्यों में बड़ी डिमांड है. इन राज्यों में मुंगेर में बने अवैध हथियार अवैध तरीके से ही पहुंचाए भी जाते हैं. हालांकि, कोरोना और लॉकडाउन के कारण जिले में हथियारों की तस्करी व अवैध हथियार निर्माण में भी कमी आयी है.

मुंगेर पुलिस के मुताबिक, जनवरी 2020 से सितंबर अब तक मुंगेर पुलिस ने 169 हथियारों की बरामदगी की है. जबकि अवैध हथियार बनाने वाली 25 मिनी गन फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया है. इतना ही नहीं इस दौरान पुलिस ने 2000 राउंड से अधिक जिंदा कारतूस की भी बरामदगी की है.

यहां आपको बता दें कि, साल 2019 में सेना को सप्लाई 22 एके 47 के साथ एके 47 के पार्ट्स की बरामदगी की गई. इस मामले में मुंगेर और एमपी के जबलपुर के लगभग 3 दर्जन तस्कर और खरीदार गिरफ्तार किए गए.

  • 19 सितंबर 2020 में राजधानी पटना के मीठापुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ द्वारा मुंगेर से तस्करी कर लाए जा रहे 8 पिस्टल को मैगजीन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए.
  • 11 जून 2020 में हेमजापुर ओपी पुलिस ने एनएच 80 पर वाहन चेकिंग के दौरान 3 आर्म्स तस्कर को 2 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया.
  • 12 जुलाई 2020 को वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत आईटीसी मैदान से मुंगेर पुलिस ने अवैध हथियारों की डिलिंग करते 5 हथियार तस्करों को 4 पिस्टल और 8 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया था.
  • जून 2020 : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की कार्रवाई में तीन पिस्टल, 6 मैगजीन और एक मास्केट, एक साथ दो अंतरजिला हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
  • 28 अगस्त 2020 : मुंगेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय अपराधी गिरोह के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया. पिस्टल, देशी कट्टा, कारतूस और आई फोन भी बरामद किए गए. गिरफ्तार अपराधी पटना, जहानाबाद, अरवल और मुंगेर के रहने वाले थे.
  • 3 सितंबर 2020 को नक्सल प्रभावित शामपुर ओपी के रामगिरिया पहाड़ी के जंगलों में चल रहीं मिनी गन फैक्ट्रियों पर मुंगेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान पांच मिनी गन फैक्ट्रियां पकड़ी गईं. दो पिस्टल, एक कट्टा, छह गोलियां, 9 अर्ध निर्मित पिस्टल के साथ तीन हथियार निर्माता गिरफ्तार किए गए.
  • 05 सितंबर 2020 को 8 नक्सली सहित 10 गिरफ्तार किए गए और उनके पास से ढेरों हथियार व कारतूस बरामद हुए. 24 सितंबर 2020 को तीन पिस्टल तथा दो मैगजीन के साथ दो हथियार तस्कर गिरफ्तार किए गए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.