पटना: अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. बख्तियारपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और बिल्डर जितेंद्र कुमार पर अपराधियों ने हमला कर दिया. इसमें जितेंद्र तो बच गये लेकिन उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया.
यह भी पढ़ें- MLA और MLC को सोमवार से विधानसभा परिसर में लगेगा कोरोना का टीका
अपराधियों का तांडव
यह पूरी घटना पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र से महज 100 मीटर की दूरी पर घटी है. जहां देर रात जितेंद्र अपने बॉडीगार्ड के साथ गाड़ी में सवार होकर घर की ओर जा रहे थे. तभी घात लगाए अपराधियों ने जितेंद्र की गाड़ी रुकते ही गोली चला दी.
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद पटना के जक्कनपुर थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत दी गई है.बताया जा रहा है कि रात को जितेंद्र अपने घर पहुंचने वाले थे. बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी रुकते ही जितेंद्र को टारगेट कर गोली चला दी. अपराधियों को गोली चलाते देख सत्येंद्र ने जितेंद्र को बचाया. बख्तियारपुर के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र कहते हैं कि उन्हें पूर्व में सरकार द्वारा अंगरक्षक प्रदान किया गया था. पर हाल के दिनों में उनके सरकारी अंगरक्षक को हटा लिया गया है.