पटना: मोकामा विधायक अनंत सिंह के घर से छापेमारी में एके-47 बरामद हुई है. पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित उनके आवास पर ये छापेमारी की गई है. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी सिटी ग्रामीण कान्तेश कुमार मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की है.
पटना ग्रामीण एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा, बाढ़ एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. इस छापेमारी में अनुमंडल पुलिस के कई थाने सहित गोरखा जवान शामिल रहे. पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई और कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक विधायक के घर से बम जैसी वस्तुएं भी मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
2004 में ऐसी ही छापेमारी की गई थी
बाहुबली विधायक अनंत सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है. उनके ऊपर कई आरोप लग चुके हैं. साल 2004 में अनंत सिंह के घर एसटीएफ ने छापा मारकर कार्रवाई की थी. उस समय जमकर फायरिंग भी की गई थी. इस फायरिंग में एक गोली अनंत सिंह को भी लगी थी. साल 2015 में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने उन पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
चल रहा है सुपारी देने का मामला...
वर्तमान में अनंत सिंह पर पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गई है. पिछले कुछ दिनों से अनंत सिंह की एक ऑडियो क्लिप जोरों से वायरल हो रही है. इस ऑडियो क्लिप के मुताबिक अनंत सिंह ने सुपारी किलर्स को कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की सुपारी दी थी. इसके एवज में वो साजिश रच रहे थे.
तीन हो चुके हैं गिरफ्तार...
बता दें कि पिछले दिनों पटना के बाढ़ क्षेत्र में तीन सुपारी किलर्स को पुलिस ने धर दबोचा था. ये तीनों पंडारक के कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या करने की साजिश रच रहे थे. बता दें कि इस क्लिप के चलते अनंत सिंह समेत 8 पर एफआईआर दर्ज की गई है.
मुझे फंसाया जा रहा है-अनंत सिंह
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अनंत सिंह ने बताया कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होंने जेडीयू विधायक ललन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनका घर तोड़ने का काम कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री नीरज कुमार को घेरते हुए कहा कि विस चुनाव के चलते ये पूरा खेल खेला जा रहा है.
-
बाहुबली विधायक बोले- नीतीश कुमार मेरी बात नहीं सुनेंगे तो जहर पीकर मर जाऊंगा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/Lop4AfmEjf
">बाहुबली विधायक बोले- नीतीश कुमार मेरी बात नहीं सुनेंगे तो जहर पीकर मर जाऊंगा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 16, 2019
https://t.co/Lop4AfmEjfबाहुबली विधायक बोले- नीतीश कुमार मेरी बात नहीं सुनेंगे तो जहर पीकर मर जाऊंगा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 16, 2019
https://t.co/Lop4AfmEjf
'पी लूंगा जहर'
अनंत सिंह पर चल रही कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं सीएम नीतीश कुमार से मिलूंगा. उन्हें मेरी बात सुननी ही पड़ेगी. ऐसी स्थित में अगर वो मेरी बात नहीं सुनते हैं, तो मैं जहर खाकर जान दे दूंगा.