पटनाः बिहार के पटना में शादी समारोह में गोलीबारी (Friring In Patna) मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पटना एएसपी काम्या मिश्रा ने इसकी पुष्टि की. एएसपी ने बताया कि इस मामले में अभी दो और आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाताड़ पुल के नजदीक मधुर मिलन कम्युनिटी हॉल की है, जहां शादी समारोह के दौरान अपराधियों ने गोलाबारी की थी. इस घटना में दो लोग घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ेंः Araria News: अररिया में चुनावी रंजिश में गोलीबारी, कई ग्रामीण घायल
दो अपराधी फरारः एएसपी ने बताया कि घटना 31 जनवरी की रात की है. रात 11 बजे शादी को लेकर बारात मधुर मिलन उत्सव हॉल पहुंची थी. इसी दौरान एक कार सवार अपराधी भी जा रहे थे. तभी एक बाराती को अपराधी की गाड़ी से टक्कर हो गई. इसी बात को लेकर गुस्से में अपराधियों नें शादी समारोह में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कंकड़बाग थाना क्षेत्र निवासी बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. वहीं इस मामले में दो अपराधी अभी भी फरार चल रहा है.
कार समेत हथियार बरामदः गिरफ्तार अपराधी के पास से गोलीबारी के दैरान उपयोग किये गए चार पहिया वाहन, फायरिंग में उपयोग किये गए हथियार समेत 2 मोबाइल को पुलिस ने किया बरामद. हालांकि इस मामले के दो अन्य अपराधी पुलिस गिरफ्त से फरार है. गिरफ्तार अपराधियों ने घटना को कबूल किया है. बताया कि उसकी गाड़ी से बाराती को टक्कर लग गई थी. जिससे आक्रोशित बाराती ने तीनों अपराधियों की पिटाई कर दी थी. इस घटना को लेकर गुस्से में अपराधियों ने गोलीबारी कर दो लोगों को जख्मी कर दिया था.
"शादी समारोह में गोलबारी की घटना के बाद तीनों अपराधी वैशाली भाग गए थे. सूचना मिली थी उसमें से एक अपराधी पटना आया है. इसी सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पास से हथियार के साथ साथ कार जब्त की गई है. अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है." -काम्या मिश्रा, पटना एएसपी