पटना : बिहार की राजधानी पटना में युवक की पिटाई की मामला सामने आया है. दरअसल, युवक को मोबाइल चोर समझकर ग्रामीणों ने खंभे में बांधकर जमकर पीट दिया. पिटाई के इस वाकये का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से युवक को छुड़ाया. यह घटना पटना के खगौल स्थित लाख पर का बताया जा रहा है. वहीं पीड़ित युवक की पहचान बिहटा के नेऊरा के रहने वाले युवक जितेंद्र कुमार के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें : गले में चप्पल की माला पहनाई फिर हुई खंभे से बांधकर पिटाई, ऐसे हुआ बाइक चोरों का स्वागत
काम की तलाश में दानापुर आया था युवक : बिहटा के नेऊरा का रहने वाला पीड़ित युवक जितेन्द्र कुमार ने खगौल थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि मंगलवार की सुबह वह काम की तलाश में दानापुर स्टेशन के पास अपने मित्र के साथ आया था. यहां ग्रामीणों ने चोर समझकर उसे पकड़ लिया गया और खंभे में बांधकर पिटाई शुरू कर दी. उसे चोर साबित करते हुए उसकी वीडियो भी बना ली गई. किसी ने इस बात की सूचना थाना को दे दी.
पुलिस ने ग्राणीणों के चंगुल से बचाया : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से उस युवक को मुक्त करवाया. वहीं घटना के सम्बंध में सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीण एक युवक को चोर समझ कर पोल में बांधकर पिटाई कर रहे थे. इसी सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से युवक को मुक्त करा कर थाने लाई है.
"चोर समझकर एक युवक को बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवक को वहां छुड़ा लिया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी". - राजेश कुमार, सिटी एसपी, पटना पश्चिम