ETV Bharat / state

पटना में क्राइम अनकंट्रोल! 36 घंटे में 4 मर्डर, मुखिया पति, किसान, बालू कारोबारी की हत्या

राजधानी पटना में अपराधियों के मंसूबों को नाकाम करना तो दूर पुलिस उसे भांप तक नहीं पा रही है. नतीजा ये है कि बीते 36 घंटे के भीतर अपराधियों ने 4 मर्डर की घटनाओं को अंजाम दिया है. पढे़ं रिपोर्ट...

crime
crime
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 11:42 AM IST

पटनाः पटना में क्राइम अनकंट्रोल (Crime Un-Control) हो गया है. बीते 24 घंटे के भीतर कई जगह गोलियां चली हैं. अपराधियों ने इस दौरान चार लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. इन घटनाओं को अलग-अलग इलाकों में अंजाम दिया गया है. राजधानी में बेलगाम अपराध पुलिस-प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन गया है.

इसे भी पढे़ं- जीजा ने साली से रेप कर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर करने लगा शोषण

इन वारदातों का केन्द्र पटना से सटे बिहटा रहा है. अपराधियों ने एक सबसे पहले बिहटा थाना क्षेत्र में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी. पैनाल गांव में मुखिया पति मनेर नरहना निवासी पिंटू साव को रिश्तेदार के यहां से लौटते वक्त बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

दूसरी घटना बिहटा थाना क्षेत्र के ही राजपुर गांव की है, जहां आपसी रंजिश में राजपुर निवासी किसान सिद्धनाथ लाल की चाकू गोदकर और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने घर से खेत जाने के लिए निकले थे, तभी कुछ लोगों ने घेरकर उनकी हत्या कर दी.

इसे भी पढे़ं- Patna Crime News: बालू के 'खेल' में युवक की गोली मारकर हत्या, 24 घंटे में तीसरा मर्डर

मर्डर की तीसरी घटना तो हैरान कर देने वाली है. बिहटा थाना इलाके में सोन नदी (Son River) में पीले सोने पर कब्जे और वर्चस्व कायम करने के विवाद में शनिवार देर रात एक बालू कारोबारी का मर्डर कर दिया गया. मृतक अमनाबाद के कटेसर निवासी बलम राय के पुत्र मुन्ना कुमार था. मर्डर का आरोप नीतेंद्र मुखिया, शत्रुध्न और गांव के सूरज नारायण और किशोर पर है.

आपको बताते चलें कि बीते 10 अगस्त को डकैती के विरोध में हथियारबंद अपराधियों ने बिहटा बाजार में सर्राफा कारोबारी मंटू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक्शन के तौर पर थानाध्यक्ष का तबादला भी कर दिया गया. लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. उसके बाद अब तक तीन हत्याएं हो चुकी हैं. सुशासन का दावा करने वाली सरकार में अपराधियों के बुलंद हौसले को देखकर लोग दहशत के साये में जी रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- पटना का क्राइम सेंटर है ये इलाका! मुखिया पति के सीने में दागी गोली तो किसान की चाकू गोदकर हत्या

यह सब वहां हो रहा है, जहां नीति नियंता बैठते हैं. सूबे के मुखिया बैठते हैं. राजधानी से ही कायदे कानून तय होते हैं. सीएम रोज समीक्षा बैठक करते हैं, लेकिन फलाफल के रूप में गोलियों की तर्रतर्राहट और अपराधियों की दहशतगर्दी देखने को मिलती है.

पटनाः पटना में क्राइम अनकंट्रोल (Crime Un-Control) हो गया है. बीते 24 घंटे के भीतर कई जगह गोलियां चली हैं. अपराधियों ने इस दौरान चार लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. इन घटनाओं को अलग-अलग इलाकों में अंजाम दिया गया है. राजधानी में बेलगाम अपराध पुलिस-प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन गया है.

इसे भी पढे़ं- जीजा ने साली से रेप कर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर करने लगा शोषण

इन वारदातों का केन्द्र पटना से सटे बिहटा रहा है. अपराधियों ने एक सबसे पहले बिहटा थाना क्षेत्र में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी. पैनाल गांव में मुखिया पति मनेर नरहना निवासी पिंटू साव को रिश्तेदार के यहां से लौटते वक्त बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

दूसरी घटना बिहटा थाना क्षेत्र के ही राजपुर गांव की है, जहां आपसी रंजिश में राजपुर निवासी किसान सिद्धनाथ लाल की चाकू गोदकर और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने घर से खेत जाने के लिए निकले थे, तभी कुछ लोगों ने घेरकर उनकी हत्या कर दी.

इसे भी पढे़ं- Patna Crime News: बालू के 'खेल' में युवक की गोली मारकर हत्या, 24 घंटे में तीसरा मर्डर

मर्डर की तीसरी घटना तो हैरान कर देने वाली है. बिहटा थाना इलाके में सोन नदी (Son River) में पीले सोने पर कब्जे और वर्चस्व कायम करने के विवाद में शनिवार देर रात एक बालू कारोबारी का मर्डर कर दिया गया. मृतक अमनाबाद के कटेसर निवासी बलम राय के पुत्र मुन्ना कुमार था. मर्डर का आरोप नीतेंद्र मुखिया, शत्रुध्न और गांव के सूरज नारायण और किशोर पर है.

आपको बताते चलें कि बीते 10 अगस्त को डकैती के विरोध में हथियारबंद अपराधियों ने बिहटा बाजार में सर्राफा कारोबारी मंटू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक्शन के तौर पर थानाध्यक्ष का तबादला भी कर दिया गया. लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. उसके बाद अब तक तीन हत्याएं हो चुकी हैं. सुशासन का दावा करने वाली सरकार में अपराधियों के बुलंद हौसले को देखकर लोग दहशत के साये में जी रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- पटना का क्राइम सेंटर है ये इलाका! मुखिया पति के सीने में दागी गोली तो किसान की चाकू गोदकर हत्या

यह सब वहां हो रहा है, जहां नीति नियंता बैठते हैं. सूबे के मुखिया बैठते हैं. राजधानी से ही कायदे कानून तय होते हैं. सीएम रोज समीक्षा बैठक करते हैं, लेकिन फलाफल के रूप में गोलियों की तर्रतर्राहट और अपराधियों की दहशतगर्दी देखने को मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.