पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में ब्रांड प्रोडक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने नकली प्रोडक्ट को रीपैकिंग कर बाजार में बेचने के धंधे का भंडाफोड़ किया है.इन नकली प्रोडक्ट को बनाने और मार्केट में बेचने का धंधा काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिस वजह से आम आदमी को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इसे लेकर ब्रांड प्रोडक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड लगातार एक्शन में है. इस बार तारेगना मोहल्ले स्थित गोदाम में छापेमारी कर लाखों रुपए के नकली प्रोडक्ट को जब्त किया गया है.
पढ़ें-ब्रांडेड प्रोडक्ट के नाम पर बेच रहे थे नकली कॉस्मेटिक आइटम, रोहतास में 4 दुकानदार गिरफ्तार
दो लोगों पर मामला दर्ज: मसौढ़ी में ब्रांड प्रोडक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा तारेगना डीह स्थित गोदाम में तेल समेत, परफ्यूम, टॉयलेट क्लीनर आदी जैसे नकली प्रोडक्ट अवैध तरीके से रीपैकिंग कर खुलेआम मार्केट में सप्लाई किए जा रहे थे. जिस पर गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद मसौढ़ी थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई. मौके से लाखों रुपए के प्रोडक्ट जब्त किए गए हैं और 2 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
ब्रांडेड प्रोडकेट के नकली रैपर बरामद: ब्रांड प्रोडक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड ऑफिसर मोहम्मद सादुल्लाह ने बताया कि मसौढ़ी के तारेगना में मोहल्ले में एक गोदाम में अवैध तरीके से कई कंपनियों के प्रोडक्ट की रीपैकेजिंग कर बाजार में बेचा जा रहा था. जिसमें कई तरह के हेयर ऑइल, परफ्यूम और टॉयलेट क्लीनर आदि शामिल है. इस पूरे मामले में 2 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जब्त समान में तेल के 175 पैकेट, टॉयलेट क्लीनर 195, 62 सीट फेक रैपर, परफ्यूम 160 पीस, परफ्यूम रेपर 41 सीट और कई प्रोडक्ट के रैपर शामिल है.
"मसौढ़ी के तारेगना में मोहल्ले में एक गोदाम में अवैध तरीके से कई कंपनियों के प्रोडक्ट की रीपैकेजिंग कर बाजार में बेचा जा रहा था. जिसमें कई तरह के हेयर ऑइल, परफ्यूम और टॉयलेट क्लीनर आदि शामिल है. इस पूरे मामले में 2 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है."- मोहम्मद सादुल्लाह, फिल्ड पदाधिकारी, ब्रांड प्रोडक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड