ETV Bharat / state

पटना में तीन लूटेरे गिरफ्तार, अधिकारी बनकर बड़े ही शातिर तरीके से देते थे घटना को अंजाम - बिहार में लूट

Robbers Arrested In Patna: पटना में शातीर लुटेरों के मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों लुटेरे खुद को बड़े अधिकारी बताकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में तीन लूटेरे गिरफ्तार
पटना में तीन लूटेरे गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 6:36 PM IST

देखें वीडियो

पटना: बिहार में लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरा गिरोह के तीन शातीर लुटेरों को कोतवाली थाना पुलिस ने नालंदा से गिरफ्तार किया है. इनमें से दो लुटेरा गिरोह के मुख्य सरगना हैं. ये लुटेरे अधिकारी बनकर लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे. इस पूरे मामले की जानकारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

अधिकारी बनकर करते थे लूट: डीएसपी ने बताया कि "तीनों लुटेरे नालंदा के रहने वाले चंदन पासवान, रंजन पासवान और अनिल पासवान हैं. यह बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारी बनकर अपनी गाड़ी में लोगों को बहला फुसलाकर बिठा लेते थे, उसके बाद उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाया करते थे. ऐसे तीन लुटेरे को कोतवाली थाने की पुलिस ने नालंदा से गिरफ्तार किया है."

कुछ दिन पहले की थी लूट: पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ही राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में चिरैया टाल पुल के नीचे रईम नामक व्यक्ति अररिया जाने के लिए निकला था. इस दौरान चिरैया टाल पुर के नीचे अपराधी गाड़ी लगाकर बैठे थे और बहला फुसलाकर कर उन्हें अपनी गाड़ी में बिठा लिया. फिर उन्हें लूट कर पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के ही वीरचंद पटेल पथ पर गाड़ी से उतार दिया फरार हो गए. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस लगातार इन अपराधियों को ढूंढ रही थी.

सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तारी: बताया कि तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई. इसमें चंदन और रंजन दोनों भाई हैं और गैंग के मुख्य सरगना हैं. गैंग में कुल 15 से 20 लोग हैं यह लोग बिहार के कई जिलों में ऐसी घटनाओं को घूम-घूम कर अंजाम देते हैं. कुछ दिन कंकड़बाग में भी इन लोगों के द्वारा एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं लखीसराय, नालंदा और गया में भी इन लोगों के द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है.

"यह अंतर जिला लुटेरे हैं. ये बड़े-बड़े अधिकारी बनकर गाड़ी में घूम-घूम कर लोगों को बहला फुसला कर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे. लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."- कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर

पढ़ें: फूंक मारकर महिला से लूट लिए लाखों के जेवरात, ठगी का नायाब तरीका देख पुलिस भी हैरान

देखें वीडियो

पटना: बिहार में लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरा गिरोह के तीन शातीर लुटेरों को कोतवाली थाना पुलिस ने नालंदा से गिरफ्तार किया है. इनमें से दो लुटेरा गिरोह के मुख्य सरगना हैं. ये लुटेरे अधिकारी बनकर लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे. इस पूरे मामले की जानकारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

अधिकारी बनकर करते थे लूट: डीएसपी ने बताया कि "तीनों लुटेरे नालंदा के रहने वाले चंदन पासवान, रंजन पासवान और अनिल पासवान हैं. यह बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारी बनकर अपनी गाड़ी में लोगों को बहला फुसलाकर बिठा लेते थे, उसके बाद उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाया करते थे. ऐसे तीन लुटेरे को कोतवाली थाने की पुलिस ने नालंदा से गिरफ्तार किया है."

कुछ दिन पहले की थी लूट: पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ही राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में चिरैया टाल पुल के नीचे रईम नामक व्यक्ति अररिया जाने के लिए निकला था. इस दौरान चिरैया टाल पुर के नीचे अपराधी गाड़ी लगाकर बैठे थे और बहला फुसलाकर कर उन्हें अपनी गाड़ी में बिठा लिया. फिर उन्हें लूट कर पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के ही वीरचंद पटेल पथ पर गाड़ी से उतार दिया फरार हो गए. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस लगातार इन अपराधियों को ढूंढ रही थी.

सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तारी: बताया कि तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई. इसमें चंदन और रंजन दोनों भाई हैं और गैंग के मुख्य सरगना हैं. गैंग में कुल 15 से 20 लोग हैं यह लोग बिहार के कई जिलों में ऐसी घटनाओं को घूम-घूम कर अंजाम देते हैं. कुछ दिन कंकड़बाग में भी इन लोगों के द्वारा एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं लखीसराय, नालंदा और गया में भी इन लोगों के द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है.

"यह अंतर जिला लुटेरे हैं. ये बड़े-बड़े अधिकारी बनकर गाड़ी में घूम-घूम कर लोगों को बहला फुसला कर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे. लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."- कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर

पढ़ें: फूंक मारकर महिला से लूट लिए लाखों के जेवरात, ठगी का नायाब तरीका देख पुलिस भी हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.