पटना: पटना के पालीगंज के अंधरी मठिया गांव में हुई फायरिंग मामले में हथियार के साथ तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के महज 3 घंटे के अंदर ही तीनों अपराधी को छापेमारी करते हुए हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा. उसके पास से तीन मोबाइल और घटना में उपयोग की गई बाइक को भी बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रकाश कुमार, विकास कुमार और अविनाश कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Patna Crime : पटना में तीन बाइक चोर गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा
पटना में तीन अपराधी गिरफ्तार: वहीं इस मामले को लेकर पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि बीते रात रानी तालाब थाना इलाके के अंधरी मठिया गांव में पूर्व के विवाद को लेकर फायरिंग की घटना हुई थी. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम सक्रिय हुई. जिसके बाद रानीतलाब थानाध्यक्ष और दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गई. छापेमारी करते हुए दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र से तीन अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
घटना के महज 3 घंटे के अंदर तीनों गिरफ्तार: बता दें कि रानीतलाब थाना इलाके के अंधरी मठिया गांव में पूर्व में जमीन विवाद को लेकर विवाद हुआ था. जहां पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसी में बीते रात्रि बाइक से आए अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई और इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की. जिसकी सूचना पुलिस को मिली और कार्रवाई करते हुए घटना के महज 3 घंटे के अंदर ही तीनों अपराधी को छापेमारी करते हुए हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
"गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास पूर्व में भी रहा है. रानीतलाब थाना में हत्या और अन्य अपराधिक मामले पूर्व में दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है." -प्रीतम कुमार,डीएसपी पालीगंज अनुमंडल