पटना: राजधानी पटना में आत्महत्या के मामले में एसपी ने कार्रवाई की है. एक शख्स को लोगों ने साइकिल चोरी के आरोप में रामनगरी से पकड़ा गया था जिसके बाद उसकी मार पिटाई कर राजीव नगर थाने को सुपुर्द किया गया था. मामला गुरुवार का है साइकिल चोरी करते रंगे हाथ सानू प्रताप को पकड़ा गया था, वहीं शख्स ने थाना परिसर में ही आत्महत्या कर ली. इस मामले में पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई की है. दो दारोगा समेत एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.
साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार: बता दें कि गुरुवार को रामनगरी मोर से सानू प्रताप को साइकिल चोरी करते हुए रंगे हाथ स्थानीय लोगों ने पकड़ा लिया था. उसके बाद उसकी पिटाई भी की गई थी फिर उसे राजीव नगर थाने के हवाले कर दिया गया. इस मामले में लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी ने बताया था कि थाने में उसे हथकड़ी और रस्सा लगाकर बिठाया गया था उसी दौरान पुलिस से छुपकर वह भागने की फिराक में थाने के छत पर चला गया, जहां से उसने छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई.
"करीब 1:00 बजे दिन में सानू प्रताप को पकड़ा गया था. मेडिकल जांच के बाद थाने में रखा गया था. पुलिस अभिरक्षा से किसी तरह छिपकर थाने की छत पर जाकर भगाने के लिए छलांग लगा दी. इस दौरान चोट लगने से इसकी मौत हो गई." -कृष्ण मुरारी प्रसाद, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी, पटना
तीन पुलिसकर्मी निलंबित: साइकिल चोर की मौत के बाद इस मामले की जांच डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद को दी गई. जांच रिपोर्ट कृष्ण मुरारी प्रसाद ने पटना एसएसपी को सौंपा, फिर पटना एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, पीएसआई काजल कुमारी और कांस्टेबल व्रत किशोर प्रसाद को निलंबित कर दिया है.
मृतक की मां के बयान पर मामला दर्ज: पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के द्वारा लापरवाही को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है. मृतक सानू प्रताप की मां के बयान पर राजीव नगर थाने में अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज किया गया. वहीं मां ने लिखा है कि शानू प्रताप नशे का आदी था और उसने तीसरी मंदिर से कूदकर जान दे दी है.
पढ़ें-पटना में चोर ने की आत्महत्या, थाने की छत से कूदकर दी जान, साइकिल चोरी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार