पटना: बिहार में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार राजधानी पटना में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है. चोरों ने शनिवार रात एक कुरियर ऑफिस को निशाना बनाया. ऑफिस धनरुआ थाना क्षेत्र के विरंची मोड़ पर स्थित है. जहां से 1.23 लाख कैश की चोरी की गई है. फिलहाल ऑफिस मालिक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई करने में जुट गई है.
इसे भी पढ़े- Theft in Gaya: PMO में कार्यरत कर्मचारी के घर में भीषण चोरी, लाखों की संपत्ति समेट कर ले गए चोर
1.23 लाख कैश की चोरी: घटना को लेकर ऑफिस के मालिक रविकांत कुमार ने बताया कि चोरों ने कंपनी के दफ्तर में वेंटीलेटर के रास्ते से प्रवेश किया. फिर बड़े ही आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उन्होंने दफ्तर के अलमारी में रखे 1.23 लाख कैश की चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए. जब मैं सुबह आया तो दराज खुला हुआ था और सामान बिखड़े पड़े थे. छानबीन के बाद पता चला की यहां चोरी हुई है. जिसके बाद हमने पुलिस को इसकी जानकारी दी. वारदात की पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी केमरे में कैद हो गई. फुटेज में आरोपी दफ़्तर में चोरी करते साफ दिख रहा है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो रही जांच: इधर, घटना की सूचना मिलते ही धनरुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है. वहीं, पूरे मामले में दफ्तर संचालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धनरुआ थाना में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. साथ ही उन पर सख्त कार्रवाई होगी.