मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे धनरुआ में जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. धनरुआ थाना के दोस्त मुहम्मदपुर गांव में सोमवार को संपति बटवारे को लेकर एक बेटे ने अपनी 80 वर्षीया बुजुर्ग मां को पीट-पीटकर मार डाला. मृतका की पहचान जगत नारायण प्रसाद की पत्नी गजमंती देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक गजमंती देवी के तीन पुत्र हैं. वह अपने बड़े पुत्र अनिल सिंह के साथ रहती थी. इस संबंध में अनिल सिंह ने अपने भाई सुनील सिंह उसके पुत्र पंकज कुमार और उसकी पत्नी के विरुद्ध हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
महिला पर बेटे ने लोहे के रॉड से किया हमला: अनिल सिंह का आरोप है कि सोमवार की सुबह उसका भाई सुनील सिंह अपने पुत्र और पत्नी के साथ लोहे का रॉड लेकर पहुंचा था. जिससे उसकी मां के सिर पर जोरदार वार किया गया. इतना ही नहीं सुनील सिंह के पुत्र पंकज कुमार और उसकी पत्नी ने इस दौरान उसकी मां के उपर रोड़े बरसाने शुरू कर दिए. इस घटना में उसकी मां गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई.
जमीन विवाद में हुई हत्या: महिला को चिंताजनक हालत में इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं धनरुआ थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टि से पूरा मामला संपत्ति विवाद का प्रतीत हो रहा है. परिवार के लिखित आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है. शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
"जमीन विवाद में महिला की हत्या की गई है. महिला के बेटे के द्वार दिए आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है. महिला के षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है."-राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, धनरुआ