पटना: राजधानी पटना के पटनासिटी अनुमंडल स्थित मेहंदीगंज एवं माल सलामी थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर गांजा बरामद किया है. वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर गठित टीम ने रानीपुर इलाके में छापामारी कर 10 केजी गांजा और जलकद्दर बाग में छापामारी कर डेढ़ केजी गांजा बरामद किया. लगभग 28 हजार रुपये नकद एवं डिजिटल तराजू के साथ छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस कर रही जांचः पटना सिटी एसपी शरथ एसआर ने बताया कि लगातार स्थानीय लोगों से सूचना मिल रही थी कि जगह-जगह पर नशा का कारोबार पनप रहा है. इस दौरान पुलिस न टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए 12 किलो गांजा के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि राजीव नाम का नशा कारोबारी नेपाल में भी गांजा खरीद बिक्री मामले में जेल जा चुका है. पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है.
"भारी मात्रा में गांजा के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी हुई. लाखों का गांजा बरामद किया गया."- शरथ एसआर, एएसपी
पुलिस अभियान चला रहीः राजधानी पटना में नशा के बढ़ते कारोबार को देख पुलिस पदाधिकारी काफी चिंतित हैं. उन्होंने सभी थाना अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया कि नशा के कारोबार पर रोक लगाये जाएं. हर हाल में नशा कारोबारी को पनपने ना दें. हर हाल में उसे गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मामला दर्ज करें. इसके लिए पुलिस अभियान चला रही है. लगातार मुखबिर का नेटवर्क अलर्ट किया जा रहा है.