पटनाः बिहार की राजधानी पटना में सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. घटना पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां घायल पुलिसकर्मी किराए के मकान में रहते थे. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वो पटना के सिविल कोर्ट स्थित स्पीडी ट्रायल में पदस्थापित हैं.
सब इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोलीः बताया जाता है कि बुधवार की सुबह सब इंस्पेक्टर के घर से अचानक गोली चलने की आवाज आई. इसके बाद घर के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जहां घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची हवाई अड्डा थाना पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को गंभीर अवस्था में पटना के पारस में हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
औरंगाबाद के रहने वाले हैं रश्मि रंजन: सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन मूल रूप से औरंगाबाद के देव के रहने वाले हैं, वो कुछ दिनों से काफी परेशान थे. बताया जा रहा है कि गांव में किसी लड़ाई झगड़े के केस में उनका नाम दे दिया गया था, जिसके कारण वो डिप्रेशन में रह रहे थे और अचानक आज सुबह अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली है.
डिप्रेशन में थे सब इंस्पेक्टरः सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली है जो आईजीआईएमएस अस्पताल के पास किराए के मकान में रहते थे. उन्होंने बताया है कि वो कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे. पारिवारिक विवाद के किसी कांड में उनका नाम थाने में अंकित कर दिया गया था, जिसको लेकर वो काफी परेशान चल रही थीं. मामले की तफ्तीश की जा रही है.
"उनके घर वालों को इसकी सूचना दे दी गई है और बेहतर इलाज के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही है. पारिवारिक विवाद में उनका नाम थाने में दर्ज था, जिसे लेकर वो डिप्रेशन में थे"- सुशील कुमार, सचिवालय डीएसपी
ये भी पढ़ेंः नहीं जीना मुझे..! बिहार में सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली