ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में मोबाइल दुकानदार को मारी गोली, बाइक लूटने आए थे अपराधी - Youth Shot In Muzaffarpur

Youth Shot In Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में लूट का विरोध करने पर मोबाइल दुकानदार को गोली मार दी है. युवक को पेट में गोली लगी है, जिसे जीरोमाइल स्थिति अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान युवक को गोली मारी
मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान युवक को गोली मारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 6:44 AM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान युवक को गोली मारी जाने का मामला सामने आया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघरा की बतायी जा रही है. युवक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बहनगरी निवासी होरिल साह का पुत्र राजेश साह (40) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे खून से लथपथ बैरिया स्तिथ निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. नाजुक स्थिति में उसका इलाज चल रहा है.

बाइक लूट के दौरान गोलीबारीः राजेश कुमार कच्ची पक्की स्थित किराए के मकान में रहता है. रूपण पट्टी चौक के समीप उसकी मोबाइल दुकान है. दुकान बंद कर रात 9 बजे के आसपास कच्ची पक्की स्थित डेरा लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर राजेश को घेर लिया और बाइक की चाबी मांगने लगा. चाबी देने से इंकार किया फायरिंग कर दी. राजेश के पेट में बाए तरफ गोली लग गई.

पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्तीः गोली लगने के बाद राजेश वहीं सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा. अपराधी मौके से फरार हो गए, हालांकि बाइक नहीं लूट पाए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी. सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को उठाकर बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

"राजेश साह नामक व्यक्ति अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान दीघरा पूल के पास अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर गोली मार दी है. अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष

घर लौटने के दौरान मारी गोलीः गोली से जख्मी राजेश की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि मेरे पति बाइक से घर आ रहे थे. वो हमसे मोबाइल पर बात कर रहे थे. इसी दौरान अपराधी आया और गोली मार दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे और उनको अस्पताल लेकर आए है. यहां इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में नाबालिग ने थानेदार पर लगाया पीटने का आरोप, डीएसपी बोले- जांच की जा रही है

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान युवक को गोली मारी जाने का मामला सामने आया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघरा की बतायी जा रही है. युवक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बहनगरी निवासी होरिल साह का पुत्र राजेश साह (40) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे खून से लथपथ बैरिया स्तिथ निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. नाजुक स्थिति में उसका इलाज चल रहा है.

बाइक लूट के दौरान गोलीबारीः राजेश कुमार कच्ची पक्की स्थित किराए के मकान में रहता है. रूपण पट्टी चौक के समीप उसकी मोबाइल दुकान है. दुकान बंद कर रात 9 बजे के आसपास कच्ची पक्की स्थित डेरा लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर राजेश को घेर लिया और बाइक की चाबी मांगने लगा. चाबी देने से इंकार किया फायरिंग कर दी. राजेश के पेट में बाए तरफ गोली लग गई.

पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्तीः गोली लगने के बाद राजेश वहीं सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा. अपराधी मौके से फरार हो गए, हालांकि बाइक नहीं लूट पाए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी. सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को उठाकर बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

"राजेश साह नामक व्यक्ति अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान दीघरा पूल के पास अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर गोली मार दी है. अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष

घर लौटने के दौरान मारी गोलीः गोली से जख्मी राजेश की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि मेरे पति बाइक से घर आ रहे थे. वो हमसे मोबाइल पर बात कर रहे थे. इसी दौरान अपराधी आया और गोली मार दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे और उनको अस्पताल लेकर आए है. यहां इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में नाबालिग ने थानेदार पर लगाया पीटने का आरोप, डीएसपी बोले- जांच की जा रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.