ETV Bharat / state

फुलवारी शरीफ रेपकांड में SSP का दावा, 'एक ही व्यक्ति घटना में शामिल, आरोपी ने जुर्म कबूला'

Phulwari Molestation Case: फुलवारी रेप कांड में पटना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि उसने अपना गुनाह कबूल किया है. एसएसपी ने दावा किया है कि अभी तक की छानबीन में केवल इसी आरोपी की संलिप्तता सामने आई है.

एसएसपी राजीव मिश्रा
एसएसपी राजीव मिश्रा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 10:09 AM IST

राजीव मिश्रा, पटना एसएसपी

पटना: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए एक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है. इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई है और दूसरी बच्ची अभी पटना एम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

रेप कांड में एक अभियुक्त गिरफ्तारः पटना पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कराने वाले को या सूचना देने वाले को 50000 इनाम देने की भी घोषणा की गई थी, लेकिन अब पटना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है. हालांकि एसएसपी ने अभी पूरे मामला का खुलासा नहीं किया है. उनका कहना है कि आगे और जानकारी दी जाएगी.

आरोपी से पूछताछ जारीः पुलिस फुलवारीशरीफ में घटित दो नाबालिग किशोरियों के साथ हुई घटना का उद्भेदन करने का दावा कर रही है. जानकारी के अनुसार घटना में अभी तक की जांच में हिरासत में लिए गए एक ही अभियुक्त द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अभियुक्त से आगे की पुछताछ कर रही है. जल्द ही इस मामले में और खुलासा पटना पुलिस कर सकती है.

"दो बच्चियों के साथ घटना घटी थी. इस मामले में एक ही व्यक्ति के संलिप्त होने की बात सामने आई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अभी पूछताछ चल रही है, आगे और जानकारी दी जाएगी"- राजीव मिश्रा, पटना एसएसपी

दो नाबालिग का हुआ था रेपः बता दें कि बीते 8 जनवरी को दोनों लड़कियां फुलवारी थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से लकड़ी चुनने निकली थीं, जो देर शाम तक घर नहीं पहुंची. जिसके बाद घर वालों ने इसकी सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी. वहीं 9 जनवरी को दोनों को बरामद किया गया. जिसमें एक बच्ची की मौत हो चुकी थी और दूसरी बच्ची की स्थिति काफी दर्दनाक थी, जिसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, अभी उसका इलाज चल रहा है.

लोगों ने किया था जमकर हंगामा: इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी आक्रेश था. गैंगरेप और हत्या के आरोपियों तक पुलिस के न पहुंच पाने से लोगों में काफी गुस्सा था, पुलिस टीम पर हमला भी किया गया था. सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन हुए. राजनीतिक दलों ने भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद पुलिस ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे, लेकिन अभी भी इस मामले एक आरोपी ही पकड़ा गया है. पुलिस का कहना है इस कांड में एक ही व्यक्ति के संलिप्त होने की बात सामने आई है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंः

'फुलवारी शरीफ रेप कांड में संलिप्त अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई'- अशोक चौधरी

फुलवारी शरीफ में बच्चियों से रेप मामले की जांच करने गई पुलिस को लोगों ने खदेड़ा, ASI निलंबित

फुलवारीशरीफ गैंगरेप केस का एक आरोपी गिरफ्तार, जानें अब तक इस मामले में कब कब क्या हुआ?

राजीव मिश्रा, पटना एसएसपी

पटना: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए एक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है. इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई है और दूसरी बच्ची अभी पटना एम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

रेप कांड में एक अभियुक्त गिरफ्तारः पटना पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कराने वाले को या सूचना देने वाले को 50000 इनाम देने की भी घोषणा की गई थी, लेकिन अब पटना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है. हालांकि एसएसपी ने अभी पूरे मामला का खुलासा नहीं किया है. उनका कहना है कि आगे और जानकारी दी जाएगी.

आरोपी से पूछताछ जारीः पुलिस फुलवारीशरीफ में घटित दो नाबालिग किशोरियों के साथ हुई घटना का उद्भेदन करने का दावा कर रही है. जानकारी के अनुसार घटना में अभी तक की जांच में हिरासत में लिए गए एक ही अभियुक्त द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अभियुक्त से आगे की पुछताछ कर रही है. जल्द ही इस मामले में और खुलासा पटना पुलिस कर सकती है.

"दो बच्चियों के साथ घटना घटी थी. इस मामले में एक ही व्यक्ति के संलिप्त होने की बात सामने आई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अभी पूछताछ चल रही है, आगे और जानकारी दी जाएगी"- राजीव मिश्रा, पटना एसएसपी

दो नाबालिग का हुआ था रेपः बता दें कि बीते 8 जनवरी को दोनों लड़कियां फुलवारी थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से लकड़ी चुनने निकली थीं, जो देर शाम तक घर नहीं पहुंची. जिसके बाद घर वालों ने इसकी सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी. वहीं 9 जनवरी को दोनों को बरामद किया गया. जिसमें एक बच्ची की मौत हो चुकी थी और दूसरी बच्ची की स्थिति काफी दर्दनाक थी, जिसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, अभी उसका इलाज चल रहा है.

लोगों ने किया था जमकर हंगामा: इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी आक्रेश था. गैंगरेप और हत्या के आरोपियों तक पुलिस के न पहुंच पाने से लोगों में काफी गुस्सा था, पुलिस टीम पर हमला भी किया गया था. सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन हुए. राजनीतिक दलों ने भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद पुलिस ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे, लेकिन अभी भी इस मामले एक आरोपी ही पकड़ा गया है. पुलिस का कहना है इस कांड में एक ही व्यक्ति के संलिप्त होने की बात सामने आई है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंः

'फुलवारी शरीफ रेप कांड में संलिप्त अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई'- अशोक चौधरी

फुलवारी शरीफ में बच्चियों से रेप मामले की जांच करने गई पुलिस को लोगों ने खदेड़ा, ASI निलंबित

फुलवारीशरीफ गैंगरेप केस का एक आरोपी गिरफ्तार, जानें अब तक इस मामले में कब कब क्या हुआ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.