पटनाः राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के आयरन कसेरा गली के पास से पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार के साथ जुटे हैं. जिसके बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसमें अगमकुआं, खाजकाला, मेहंदी गंज, आलमगंज थानाध्यक्ष को शामिल किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयरन कसेरा में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: पटना में 3 कैदियों ने पुलिस को लगाया झंडू बाम.. फिर हुए फरार
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः तलाशी के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार, गोली, मोटरसाइकिल एवं अन्य कई सामान बरामद किए गए. पटना पुलिस ने एक साथ कई मामलों का उद्भेदन किया है. गिरफ्तार किये गये बदमाशों में सोनू कुमार उर्फ ढिल्लू, बंटी पांडे एवं रोहित कुमार शामिल है. बता दें कि यह वही सोनू कुमार है जो बेऊर जेल से कोर्ट ले जाने के दरम्यान पीरबहोर थाना क्षेत्र केबी कॉलेज के पास पुलिस के आंखों में झंडू बाम लगाकर फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आखिरकार आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
लूट की साजिश विफलः इन लोगों ने पटना सिटी एवं पटना के कई ज्वेलरी दुकान की रेकी की थी. आज भी इन लोगों के द्वारा पटना सिटी के एक बड़े ज्वेलर की दुकान में लूट की साजिश की थी. इन लोगों के द्वारा गोपालगंज में किसी व्यक्ति की भी हत्या करने की साजिश रची गई थी. इन सभी घटनाओं को अंजाम देने से पहले ही पटना पुलिस ने इन सभी को धर दबोचा है. एक साथ कई मामलों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. इन लोगों के पास से दो पिस्टल, चार मैगजीन, दो देसी कट्टा, 19 जिंदा गोली, 4 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, लूट के करीब 61 हजार छह सौ रुपये विभिन्न नामों से जाली आधार कार्ड बरामद किये गये हैं.
कई कांडों का खुलासाः सोनू ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उस पर पहले से 24 मामले दर्ज हैं. पटना के दीघा थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को कुरियर कंपनी के कार्यालय से 1 लाख 25 हजार लूटकर भाग गया था. राजीव नगर थाना अंतर्गत एक कुरियर कंपनी से 2 लाख 45 लाख रुपये लूटे थे. 2 जुलाई को ही बजरंग पुरी स्थित कुरियर कंपनी से करीब चार लाख रुपए लूट लिया था. आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित खास कल घाट पर 30 जुलाई को संतोष चौधरी उर्फ कलाम की हत्या की साजिश इन्हीं लोगों ने की थी. 4 अगस्त को रात 9:00 बजे अगम कुआं थाना क्षेत्र के शीतला मतला मंदिर समीप पंकज इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकान से 3 लाख कैश एवं सोने की चेन लेकर भाग गया था.
क्या कहा एसएसपी ने: पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि "इन अपराधियों का काफी लंबा चौड़ा इतिहास है. सोनू उर्फ बिल्लू जिसके ऊपर पटना के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. बंटी पांडे पर गोपालगंज के कुचायकोट थाने में कई मामले दर्ज हैं. यह दोनों ही अपराधी जेल से कोर्ट जाने के दरम्यान फरार हो गया था. सोनू पटना से फरार हुआ था तो वहीं बंटी गोपालगंज से फरार हुआ था. इन लोगों ने मिलकर एक गैंग बना लिया था और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था."