पटना: बिहार की राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के धनौत गांव में विगत दीपावली के दिन पानी गिरने के मामूली विवाद में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट और गोलीबारी हुई थी. इस घटना में एक पक्ष के तीन लोगों को गोली लग गई थी, जिसमें शशि भूषण सिन्हा नामक युवक की एम्स ले जाने के क्रम में मौत हो गई थी.
अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: वहीं मृतक का भाई और पुत्र का इलाज एम्स में चल रहा है. इस मामले में मुख्य नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी व अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मुख्य आरोपी प्रवीण कुमार सिंह के घर में छापेमारी के दौरान एक देसी रायफल एवं दस जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. इसको लेकर भी रूपसपुर थाना में कांड संख्या में 917/23 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
"पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में पानी के विवाद को लेकर गोलीबारी हुई थी. इस दौरान एक पक्ष से शशि भूषण नामक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन दिया था. जिसपर हमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार किया है." - अभिनव धीमान, एएसपी, दानापुर
पीड़ित परिवार द्वारा दिया गया आवेदन: वहीं, रूपसपुर थाना में दानापुर एएसपी अभिनव ने कहा कि दीपावली के दिन थाना क्षेत्र के धनौत में मामूली विवाद में मारपीट और गोलीबारी की घटना घटी थी. जिसमे तीन लोगों को गोली लगी थी. इस दौरान एक घायल शशि भूषण सिन्हा की एम्स जाने के क्रम में मौत हो गई थी. उसी मामले में पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमे छः लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस घटना को लेकर रूपसपुर थाना में कांड संख्या 916/23 दर्ज किया गया था.
औरंगाबाद से किया गया गिरफ्तार: घटना को गंभीरता से देखते हुए कांड में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. घटना के बाद से ही नामजद सभी आरोपी मोबाइल बंद कर घर से फरार हो गए थे. टीम द्वारा सूचना संगलन कर लगातार छापामारी करते हुए कांड के मुख्य आरोपी प्रवीण कुमार को बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया. जिसे पूछताछ कर न्यायायिक हिरासत भेज दिया गया हैं.
इसे भी पढ़े- हत्या के 12 दिन के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पटना में मृत बालू कारोबारी के परिवार में डर का माहौल