पटना: राजधानी पटना से गया जाने वाली एनएन 83 पर स्थित धनरूआ थाना क्षेत्र का नदवां बाजार गुरुवार के तड़के सुबह से बंद है. असामाजिक तत्वों द्वारा बाजार में फायरिंग किए जाने के बाद से दुकानदारों में दहशत का माहौल है. दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी है. पिछले कई दिनों से असामाजिक तत्वों ने बाजार में फायरिंग कर दहशत मचा रखी है. जिसके कारण दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- सरायरंजन बाजार में फायरिंग कर अपराधियों ने फैलाई दहशत, विरोध में व्यवसायियों ने किया सड़क जाम
नदवां बाजार में बदमाशों ने की फायरिंग: बाजार के दुकानदारों का कहना है कि यहां पर अक्सर असामाजिक तत्व बाजार में आकर उत्पात मचाकर बाजारों को बंद करने पर मजबूर कर देते हैं. कई लोगों ने बताया कि नदवां में शराब माफियाओं का भी मनोबल इस कदर हावी है, वह खुलेआम शराब बेचता है. ऐसे में कुछ आम जनता ने मिलकर शराब पकडवा दी थी, जिससे गुस्साए शराब माफियाओं ने बाजार में फायरिंग कर दहशत मचा दी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: फायरिंग की सूचना मिलते ही धनरूआ थाना की पुलिस नदवा बाजार पहुंची लेकिन दुकानदार अपनी दुकान खोलने को तैयार नहीं हो रहे हैं. दुकानदार असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. धनरूआ के नदवां पंचायत के मुखिया शंकर सिंह ने कहा कि यहां पर शराब माफिया हावी है और उसी के दबंगई की कारण बाजार बंद है.
"नदवां बाजार बंद है. हमेशा यहां पर शराब माफिया हावी रहता है. असामाजिक तत्व भरे पड़े हैं कि उसके कारण यहां बाजार प्रभावित होता है. 2 दिनों से असामाजिक तत्वों के दबंगई के कारण बाजार बंद हैं. हम मांग करते हैं कि पुलिस कैंप कर उन लोगों पर कार्रवाई करें."- शंकर सिंह, मुखिया, नदवां पंचायत, धनरूआ
"नदवां बाजार बंद होने की सूचना मिली है. वहां पर पुलिस की टीम भेजी गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है."- सत्येंद्र यादव, थानाध्यक्ष, धनरूआ