पटना: राजधानी पटना में ठगी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. नया तरीका ढूढ़ते हुए दानापुर थाने के सगुना मोड़ पर दो ठगों ने महिला को झांसा देकर कानों की बालियां, मंगलसूत्र और 5400 नगद रुपये की ठगी की है. वही ताराचक निवासी पूनम देवी ने स्थानीय थाने में दो अज्ञात ठगों के विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
पटना में महिला से मंगलसूत्र की ठगी: लिखित शिकायत में पूनम ने बताया है कि सगुना मोड़ पर एक दुकान में दाई का काम कर दोपहर में घर जा रही थी. उसी दौरान सगुना मोड़ केनरा बैंक के समीप एक युवक ने मुझे रोका और पूछा कि आसपास कोई कान का डॉक्टर है क्या? जिसपर मैंने कहा कि मुझे पता नहीं है और मैं जाने लगी. तभी एक व्यक्ति आया और बोला कि तुम्हारे ऊपर बहुत बड़ा ग्रहण है. जिसके बाद मैंने उस व्यक्ति से पूछा की कैसा ग्रहण?
"उसने कहा कि तुम्हारा तीन बेटा है, जिसमें एक पुत्र मर चुका है और दोनों पुत्रोंं पर बहुत बड़ी घटना घट सकती है. इसे दूर करना चाहती हो तो मैं जैसा कहता हूं वैसा करो. मै उसके झांसे में आ गयी. उसने मेरे कान की बाली, मंगलसूत्र और 5400 नगद रुपये को एक पोटली में रखवा लिया. ठग ने मुझसे कहा कि सीधा इक्कावन कदम सामने पैदल चलकर आओ. जब मैं पीछे मुड़कर देखी तो दोनों व्यक्ति वहां से गायब हो गए. तब मुझे लगा कि मैं ठगी का शिकार हो गई हूं."- पूनम देवी, पीड़िता
झुमका और नकद भी ले उड़े: पटना में ठग भोले भाले लोगों को अपने झांसा में लेकर ठगी कर रहे है. ताजा घटना सगुना मोड़ के पास घटी है, जहां दो व्यक्ति ने महिला से सोने की कानबाली, मंगलसूत्र व 5400 रुपया ठग लिया. वहीं दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि महिला से ठगी का मामला सामने आया है. हमलोग मामले की जांच कर रहे हैं. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि ठगों की पहचान की जा सके.