पटना: बिहार की राजधानी में बढ़ते अपराध के बीच पुलिस ने अपनी सूझबूझ से लूट गैंग गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पटना में चावल कारोबारी से लूटपाट करने वाले 5 लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चालव व्यवसायी का स्टाफ अपराधियों के साथ मिलकर वारदात के अंजाम दिया. पुलिस सभी अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: पटना में लूटकांड गिरोह का पर्दाफाश, हथियार और 14 हजार कैश के साथ एक गिरफ्तार
लुटा पैसा और देसी कट्टा बरामद: सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया की प्रकाश खेतान का स्टाफ महावीर वहीं लाइनर है जो सभी लुटेरा से मिलकर यह साजिश रची थी. लूट जैसी घटना को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक सभी अपराधी का रिकार्ड खंगाला जा रहा है. पुलिस सीसीटीवी कैमरा और अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान तरीके से लुटेरा गिरोह के पांच सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चावल कारोबारी की लूट का पैसा, बाइक और 1 देसी कट्टा समेत कई चीजों को बरामद किया.
23 जून चालव व्यवसायी से की थी लूटपाट: सिटी एसपी ने बताया कि पिछले 23 जून को अपराधियों ने आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार तैलिक उत्सव हॉल स्तिथ हनुमान मन्दिर के पास चावल कारोबारी प्रकाश खेतान से हथियार का भय दिखाकर साढ़े चार लाख लूट लिया था. उसी दिन कुछ देर बाद बाइपास थाना क्षेत्र के महिंद्रा शो रूम के पास फिर हथियार का भय दिखा युवक का पल्सर लूट कर फरार हो गये.
"पुलिस लूट जैसी घटना में लाइनर महावीर समेत चार पेशेवर लुटेरों को लूट के पैसे के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास लूटा पैसा हथियार, मोबाइल और एक देसी कट्टा बरामद किया है."-संदीप सिंह, सिटी एसपी पूर्वी.