पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. दानापुर जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक दानापुर नेउरा थाना क्षेत्र के धुरी चक निवासी 29 वर्षीय सुमित कुमार उर्फ चंदन कुमार का बताया जाता हैं.
"मेरा भाई सुमित कुमार पटना के एक होटल में मैनेजर के रूप में कार्यरत था. वह हर दिन नेउरा स्थित धुरीचक अपने घर से ही काम के लिए आता जाता था. बुधवार को भी वह रोज की तरह अपने काम पर गया हुआ था. काम से छुट्टी मिलने के बाद वह चाचा हरिद्वार शर्मा से मिलने के लिए आरा निकला था. तभी यह हादसा हुआ." - अमित कुमार, मृतक का भाई.
चाचा ने फोन कर दी सूचना: अमित ने बताया कि घटना कैसे हुई यह उसे पता नहीं है. उसे चाचा ने फोन कर इसकी सूचना दी. घटना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, मौत की सूचना पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बाद में इसकी सूचना दानापुर रेल मंडल के जीआरपी को दी गई. सूचना पाकर दानापुर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
"नेउरा स्टेशन और गांधी हाल्ट के बीच एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. शव को सदिसोपुर स्टेशन के पास से बरामद किया गया है. शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया था. फिलहाल शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है." - रणधीर कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष, दानापुर.
नवादा में भी हुआ हादसा: बता दें कि नवादा में भी एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. बताया गया है कि जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के राम बागी आश्रम के समीप ट्रेन से गिरने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव की खबर सुनकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई.
इसे भी पढ़े- नवादा में ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत, नहीं हो सकी शव की पहचान