पटनासिटी: राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के बीच देर रात अपराधियों ने एक गल्ला कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. देर रात बहादुरपुर निवासी गल्ला कारोबारी मनीष कुमार व्यापार के पैसे का लेन-देन करने महाराज घाट पहुंचे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मनीष कुमार की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें- गया में होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या, विरोध में नेशनल हाईवे जाम
गल्ला कारोबारी की गोली मारकर हत्या: मृतक के छोटे भाई जीतू कुमार ने बताया कि मनीष कुमार गल्ला कारोबारी है, जो पैसे लेने के लिए महराजघाट बाइक से पहुंचे थे. इसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों की मानें तो पैसे के लेनदेन में मनीष कुमार की हत्या की गई है. इधर, वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी खाजेकलां थाना को दी.
"मनीष कुमार गल्ला कारोबारी थे, जो पैसे लेने के लिए महराजघाट बाइक से पहुंचे थे. इसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पैसे के लेनदेन में मनीष कुमार की हत्या की गई है."- जीतू कुमार, मृतक के भाई
पुलिस जांच में जुटी: सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया. जहां चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया. इधर, हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि इन दिनों अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. एक के बाद एक हत्या से पुलिस भी असमंजस की स्थिति में नजर आ रही है. थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.