पटना : राजधानी पटना में अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. जबकि, लगातार पुलिस अधिकारियों द्वारा दावा किया जाता है कि अपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए लगातार पुलिस कार्यवाही कर रही है. लेकिन, अपराधी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दुकान में घुसकर अपराधियों ने दुकानदार को बुरी तरह पीटा और गोली चलते हुए वहां से फरार हो गए. हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
कंकड़बाग में फायरिंग : मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप के पास सुमन ऑटो सेल एंड सर्विस के मालिक का है, जिसपर शुक्रवार को अज्ञात 7 की संख्या में आए अपराधियों ने पहले दुकानदार को लोहे के रॉड से पीटा तथा दुकान में जबर्दस्त तोड़फोड़ की. यह देख जब आसपास के लोग इकट्ठे होने लगे तो अपराधी वहां से गोली चलाते हुए फरार हो गए.
फायरिंग करते हुए फरार : घायल दुकानदार और उसके परिजनों ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय एक युवक ने नशे में बीच सड़क पर दुकानदारों की पिटाई कर रहा था. एक महिला से छेड़छाड़ कर रहा था जिसकी मदद के लिए घायल दुकानदार गया था. महिला के द्वारा इस ओछी हरकत करने पर उसे युवक की पिटाई की गई. यह देख आसपास के दुकानदारों ने नशे में धुत दबंग युवक सोनू की जमकर धुनाई कर दी. साथ ही उसे कंकड़बाग पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित परिजनों का आरोप है की नशे में होने और छेड़खानी करने वाले दबंग सोनू को पुलिस ने छोड़ दिया है.
सोनू के गुर्गों का आ रहा नाम : जिसके कुछ दिन बीत जाने के बाद सोनू के द्वारा कुछ लड़के भेज कर दुकानदार की जमकर पिटाई की गई. वहीं दुकान में तोड़फोड़ भी किया गया. यह देख जब आसपास के दुकानदार इकट्ठे हुए तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाते हुए वहां से फरार हो गए. हालांकि किसी को गोली लगी नहीं. आरोप है कि जिसके बाद सोनू के गुर्गों ने पीड़ित को दिन दहाड़े पिटाई कर पिस्टल से जानलेवा हमला किया है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात : फिलहाल इस मामले में घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारा घटना क्रम कैद हो गया. जिसमें लगभग 7 की संख्या में अपराधी पिस्टल से फायरिंग कर फरार होते हुए दिख रहे हैं. इस मामले में सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने कहा कि मामले का संज्ञान हुआ है. पुलिस जांच कर जल्द करवाई करेगी. वहीं जो भी इस आपराधिक घटना में संलिप्त होंगे उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
बिहटा में अवैध बालू खनन को लेकर सैकड़ों राउंड फायरिंग, कई पोकलेन मशीन भी जलाई