पटनाः बिहार के पटना में बमबाजी की घटना सामने आई है. इस दौरान अंधाधुंध गोलीबारी भी की गई है. घटना पटना विश्वविद्यालय कैंपस की बतायी जा रही है. गोलीबारी और बमबाजी की घटना से विवि कैंपस दहल उठा है. एक छात्र के घायल होने की सूचना मिल रही है, जिसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
दो हॉस्टल के छात्रों के बीच हिंसकः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जैक्सन इकबाल और मिंटू हॉस्टल के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई है. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान काफी संख्या में आए दोनों पक्षों के लोगों ने बमबाजी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना विवि में गोलीबारी और बमबाजी से इलाके में दहशत का माहौल है. विश्वविद्यालय कैंपस पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
कॉलेज खुलते ही गोलीबारीः बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में आए दिन गोलीबारी और बमबाजी की घटना होती रहती है. सोमवार को कॉलेज खुलते ही नदवी और मिंटू हॉस्टल के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई. देखते-देखते विवाद काफी बढ़ गया और दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच गोलीबारी और बमबाजी होने लगी.
मौके पर 3 थानों की पुलिस : नगर डीएसपी पुलिस बल के साथ विवि कैंपस पहुंचे हैं. उपद्रवी छात्र को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, पुलिस के आने की सूचना मिलने के बाद उपद्रवी छात्र होस्टल से फरार बताए जा रहे हैं. कॉलेज आए अन्य छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है. फिलहाल तीन थानों की पुलिस कैंप कर रही है. घटनास्थल से एक जिंदा सुतली बम और एक गोली का खोखा मिला है.
छानबीन में जुटी पुलिसः सूचना पर पहुंचे टाउन डीएसपी ने छानबीन की. उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. इस तरह की घटना कई बार हो चुकी है, इसपर उन्होंने कहा कि यह घटना तभी रुक सकती है जब कॉलेज प्रशासन के इन छात्रों को चिह्नित कर इन पर कार्रवाई करे. कॉलेज से निष्कासित की जाए.
"कॉलेज परिसर में तीन हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गए. गोलीबारी और बमबाजी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है. मौके से एक सुतली बम और एक खोखा बरामद किया गया है. पुलिस इस घटना को लेकर जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी." -अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी, पटना
सीसीटीवी का कनेक्शन काट देते हैं छात्रः डीएसपी ने बताया कि पुलिस अपना काम करती है, लेकिन कॉलेज प्रशासन को भी कहीं ना कहीं इस पर ध्यान देना होगा. साथ-साथ कॉलेज परिसर में कैमरे भी लगे हैं, लेकिन वह सीसीटीवी राम भरोसे है. सूत्रों की माने तो वह सीसीटीवी काम नहीं करता है. उपद्रवी छात्रों के द्वारा उसके कनेक्शन काट दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः
Patna University में लगातार हो रही बमबारी और गोलीबारी का कौन है जिम्मेदार?
PU छात्रसंघ चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च, कॉलेज कैंपस सहित हॉस्टल की ली गई तलाशी