पटना : राजधानी पटना के दानापुर प्रखण्ड कार्यालय में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. इससे प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया. मारपीट में चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है. जख्मी पक्ष की ओर से नामजद 12 लोगों को खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: Patna News: दवा के पैसे मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, ग्राहक ने तानी राइफल
पटना में दो गुटों में मारपीट: घटना के संबंध में बताया जाता है प्रेम विवाह को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. दरअसल प्रेम विवाह के बाद कोर्ट ने लड़की को लड़का के साथ रहने का आदेश सुनाया था. इससे परिजन नाराज हो गये. जख्मी मुकलेश ने बताया कि मेरे बेटे ने अशोक राम की पुत्री से प्रेम विवाह किया था. इसी रंजिश को लेकर अशोक ने लोहे के रड व हथियार से मारपीट कर जख्मी कर दिया है. दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज: प्रेम विवाह को लेकर दो गुटों में मारपीट में एक परिवार के चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी मुकलेश राम, राजू राम, क्षात्री राम व गोलू को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां एक जख्मी को बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वही जख्मी मुखलेश ने स्थानीय थाना में पड़ोसी अशोक राम, उदय, सनोज, रीना, प्रमोद समेत एक दर्जन नामजद मामला दर्ज कराया है. इससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
"प्रेम विवाह को लेकर दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. एक पक्ष के 13 लोगों को खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है."-सम्राट दीपक, दानापुर थानाध्यक्ष